सार

फिल्म 'कावल' के निर्देशक नागेंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सुरेश कमाची समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

Kaaval Director Nagendran Passes Away : कॉलीवुड के बेहद फेमस डायरेक्ट नागेंद्रन के हार्ट अटैक निधन हो गया है। वे अपनी पहली फिल्म 'कावल' के लिए जाने जाते थे। हाल ही में एक्टर- डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का देहांत हुआ था, इसका ठीक बाद नागेंद्रन की मौत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

हार्ट अटैक से हुई नागेंद्रन की मौत

कॉलीवुड के बेहद काबिल डायरेक्टर नागेंद्रन के असामयिक निधन हो गया है, जो अपनी पहली फिल्म कावल के लिए जाने जाते थे। कथित तौर पर डायरेक्टर को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

 साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

फिल्म मेकर और डायरेक्टर सुरेश कमाची ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने नागेंद्रन के निधन को कंफर्म करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, वे किसी ऐसे शख्स के निघन के बारे में आपको बता रहे हैं, जिससे उन्होंने हाल ही में बात की थी। नागेंद्रन को खोने का दुख उन्हें है। इसके बाद इस फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

 

 

 

तमिल सिनेमा में नागेंद्रन ने की शुरुआत

नागेंद्रन ने कई फेमस फिल्म मेकर के साथ बतौर सपोर्टिंग डायरेक्टर का काम करते हुए अपना करियर शुरू किया था। वे

अपना बात दर्शकों तक सरल माध्यम से पहुंचा सकते हैं, इस बात को वे साबित कर चुके थे। उन्होंने 2015 में 'कावल' के साथ अपने निर्देशन में अपनी शुरुआत की, ये एक रियल लाइफ बेस्ड घटनाओं से इंस्पायरड मूवी थी। इस फिल्म में विमल ने लीड किरदार निभाया था, वहीं समुथिरकानी और पुन्नगई पू गीता ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। क्रिटिक्स के मिले जुले रिएक्शन के बावजूद , 'कावल' ने फिल्म निर्माता के रूप में नागेंद्रन को स्थापित कर दिया था।

गम में डूबे फैंस

हालाँकि 'कावल' को इतनी सक्सेस हासिल नहीं हुई थी, लेकिन नागेंद्रन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। उन्होंने फिल्म मेकिंग के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखा था।तमिल सिनेमा में उनकी लो-प्रोफ़ाइल लेकिन हमेशा मौजूदगीने उन्हें फिल्म निर्माताओं और तकनीशियनों के बीच उन्हें बेहद पॉप्युलर बना दिया था। उनके असमय निधन से सिनेमा के चाहने वालों को बढ़ा झटका लगा है।