वो 10 साउथ मूवी, जिनके रीमेक ने Anil Kapoor को बनाया सुपरस्टार
अनिल कपूर ने कई साउथ फिल्मों के रीमेक में काम किया है। 'वो सात दिन' से 'हमारा दिल आपके पास है' तक, जानिए उनकी 10 सुपरहिट साउथ रीमेक फिल्मों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनिल कपूर एवरग्रीन एक्टर कहे जाते हैं। वो सात दिन मूवी से उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां हम उनकी 10 उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो साउथ की रीमेक करके बनाई गई थीं।
वो सात दिन ( तमिल फिल्म अन्था एजहु नाटकल)
साल 1983 में वो सात दिन में अनिल कपूर लीड रोल में थे। तमिल फिल्म अन्था एजहु नाटकल की रीमेक मूवी को सुरिन्द्र कपूर और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था।
ईश्वर ( तेलुगु स्वाति मुत्यम)
साल 1989 में रिलीज ईश्वर तेलुगु मूवी स्वाति मुत्यम की रीमेक है। इसे के. विश्वनाथ ने लिखा और निर्देशित किया था ] फिल्म में अनिल कपूर, विजयशांति लीड रोल में हैं। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ स्टोरी का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था ।
बेटा ( तमिल फिल्म एंगा चिन्ना रासा )
इन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित बेटा मूवी साल 1992 में रिलीज हुई थी। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी की फिल्म एक तमिल मूवी एंगा चिन्ना रासा की रीमेक है । इसने 5 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे।
अंदाज ( तेलुगू फिल्म सुंदरकंद )
1994 में डेविड धवन निर्देशित अनिल कपूर, जूही चावला, करिश्मा कपूर स्टारर अंदाज मूवी तेलुगू फिल्म सुंदरकंद की रीमेक है ।इसमें वेंकटेश ने लीड रोल निभाया था।
घरवाली बाहरवाली ( तमिल फिल्म थाईकुलमे थाईकुलमे )
अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा स्टारर घरवाली बाहरवाली को डेविड धवन ने निर्देशित किया था। ये तमिल फिल्म थाईकुलमे थाईकुलमे (1995) की रीमेक है।
मिस्टर बेचारा ( तमिल फिल्म वीटला विशेषंगा )
1996 में रिलीज मिस्टर बेचारा का निर्देशन के. भाग्यराज ने किया था। इसमें अनिल कपूर, नागार्जुन और श्रीदेवी लीड रोल में थे। ये मूवी भाग्यराज की तमिल फिल्म वीतला विशेषंगा (1994) की रीमेक है।
हम आपके दिल में रहते हैं ( तेलुगू फिल्म पवित्र बंधनम )
1999 की मूवी 'हम आपके दिल में रहते हैं' का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था। अनिल कपूर और काजोल के लीड रोल वाली ये मूवी तेलुगू फिल्म पवित्र बंधनम की रीमेक है।
नायक ( तमिल फिल्म 'मुढालवान' )
2001 में रिलीज नायक में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर लीड रोल में थे। यह शंकर की 1999 की तमिल फिल्म मुधलवन की रीमेक है। इसका म्यूजिक ए॰ आर॰ रहमान ने दिया था।
हमारा दिल आपके पास है ( तेलुगू फिल्म पेली चेसुकुंदम )
2000 में बनी हिन्दी मूवी 'हमारा दिल आपके पास है' का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। इसमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में हैं। ये क तेलुगू फिल्म पेली चेसुकुंदम की रीमेक है, जिसमें दग्गुबती वेंकटेश और सौन्दर्याने लीड रोल निभाया था।
जुदाई ( तेलुगू फिल्म शुभलागमन )
1997 में बनी जुदाई का डायरेक्शन राज कंवर ने किया था। अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ये मूवी 1994 की तेलुगू फिल्म शुभलागमन की रीमेक है।