Aamir Khan की वो फिल्म, जिससे चमके 4 Flop स्टार, उसके बने 4 रीमेक
Aamir Khan Qayamat Se Qayamat Tak Remake 4 Times: आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज को 37 साल पूरे हो गए हैं। 1988 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 4 रीमेक बने और चारों हिट रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आमिर खान-जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज को 37 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर मंसूर खान की ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित कर दी गई थी।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म कयामत से कयामत तक ने रातोंरात 4 फ्लॉप स्टार्स की किस्मत चमका दी थी। इस फिल्म से पहले आमिर खान और जूही चावला ने फ्लॉप फिल्मों में काम किया था। आमिर ने होली और जूही ने सल्तनत जैसी महाडिजास्टर फिल्में की थी।
फिल्म कयामत से कयामत तक ने सिंगर उदित नायारण और अलका याग्निक को भी स्टार बना दिया था। इससे पहले दोनों ही सिंगर की कोई खास पहचान नहीं थी। आमिर की फिल्म के सारे गाने उदित-अलका ने ही गाए थे। फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे।
फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज के बाद इसका 4 भाषाओं में रीमेक बना। तेलुगु में अक्कडा अम्माई इक्कडा अब्बाई के नाम से बनाया गया, जो पवन कल्याण की पहली फिल्म थी। 1993 में बांग्लादेश में केयामत थेके केयामत के नाम से बनाया गया, ये सलमान शाह और मौसमी की पहली फ़िल्म थी। इसे सिंहल में दलु लाना गिनी के नाम से भी बनाया गया, इसमें दमिथ फोंसेका और दिलहानी एकनायके ने काम किया था। नेपाली में युग देखी युग सम्मा के नाम से रीमेक बना, जो नेपाली हीरो राजेश हमल ने पहली फिल्म की।
आमिर खान की फिल्म के नाम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। पहले इसका नाम नफरतों के वारिस गया गया था। बाद में डायरेक्टर मंसूर खान को यह नाम बहुत नेगेटिव लगा और उन्होंने इसे बदलकर कयामत से कयामत तक रख दिया।
आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक की रिलीज से पहले ही रीना दत्ता से शादी कर ली थी। फिल्म के गाने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा.. में रीना की झलक भी दिखाई दी थी।
बताया जाता है कि आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने कयामत से कयामत तक बनाने का फैसला लिया था। लेकिन फिल्म शुरू हुई तो वे बीमार पड़ गए थे। फिर उन्होंने डायरेक्शन की कमान बेटे मंसूर खान सौंप दी। मंसूर ने इस शर्त पर फिल्म डायरेक्ट की कि वे इसमें कुछ बदलाव करेंगे।
मंसूर खान के एक अड़ियल फैसले ने उन्हें करोड़पति बना दिया था। उन्होंने कहानी के साथ स्टारकास्ट भी बदली। हालांकि, फिल्म का क्लाइमैक्स उलझ गया था। दो क्लाइमैक्स शूट हुए। मंसूर चाहते थे कि कहानी का अंत दर्दनाक हो लेकिन पिता नासिर ऐसा नहीं चाहते थे। लेकिन मंसूर नहीं मानें और कहानी का दर्दनाक हुआ। इसी ने उन्हें करोड़पति और आमिर-जूही को स्टार बना दिया।