अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज़! 25+ स्टार्स से सजी इस फिल्म में अक्षय, भगवान शिव के रूप में नज़र आएंगे। 27 जून 2025 को रिलीज़।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में कैमियो मिलाकर लगभग 20 स्टार ने काम किया है। लेकिन इस बीच अक्की की एक और मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में 20 नहीं, बल्कि लगभग 25 स्टार्स ने काम किया है। कई स्टार्स के चेहरे तो फिल्म के ट्रेलर में ही दिखा दिए गए हैं। हालांकि, चार एक्टर्स का इनमें कैमियो है, जिनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं।

अक्षय कुमार की अगली मल्टी स्टारर फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'कन्नप्पा', जिसका ट्रेलर शनिवार रात रिलीज किया गया। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लीड रोल विष्णु मांचू ने निभाया है। फिल्म का 2.54 मिनट का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक अक्षय कुमार छाए हुए हैं। वे इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, काजल अग्रवाल माता पार्वती की भूमिका में दिख रही हैं। कहानी विष्णु मांचू के किरदार तिन्नाडू उर्फ़ कन्नप्पा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उनकी नास्तिक से भगवान शिव के परम भक्त बनने तक की यात्रा दिखाती है।

कन्नप्पा के ट्रेलर में नज़र आए ये स्टार्स

'कन्नप्पा' के ट्रेलर में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल के अलावा प्रभास, मोहनलाल, मोहन बाबू, आर. शरत कुमार, मुकेश ऋषि, अर्पित रंका, ब्रह्माजी, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, लवी पजनी, अधूर्स रघु और प्रिटी मुकुंदन जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

कब रिलीज होगी फिल्म कन्नप्पा?

कन्नप्पा तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन बाबू ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तकरीबन 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म की कहानी कन्नप्पा के बारे में हैं, जो दक्षिण भारतीय मान्यताओं अनुसार भगवान शव के परम भक्त थे। उनकी कहानी आंध्रप्रदेश के श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से जुड़ी हुई है। यह फिल्म 27 जून 2025 को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जाएगी, जिसे देखकर आप कन्नप्पा की कहानी और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।