पवन कल्याण स्टारर "हरि हर वीरा मल्लू" 24 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ हुई। मिले जुले रिव्यू के बावजूद, इस फिल्म ने ₹ 44.20 Cr करोड़ की कमाई की है।
Hari Hara Veera Mallu BO Day 1: पवन कल्याण स्टारर "हरि हर वीरा मल्लू" आज (24 जुलाई, 2025) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है। फैंस इस तेलुगु फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इसे नेगेटिव रिव्यू मिला है।
"हरि हर वीरा मल्लू" ने की ताबड़तोड़ कमाई
दर्शक "हरि हर वीरा मल्लू" फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही थी। शायद यही वजह है कि "हरि हर वीरा मल्लू" ने शानदार ओपनिंग दी है। रिलीज डे पर ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार तक कुल ₹ 44.20 Cr की कमाई की है। हालांकि, अगर रात के शो में बॉक्स ऑफिस पर कमाई में उछाल आता है, तो यह 45 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर सकती है।
"हरि हर वीरा मल्लू" की कहानी ने किया निराश
"हरि हर वीरा मल्लू" मूवी को कृष्ण जगरलामुडी ने निर्देशित किया है। रिव्यू ने तो निराश किया है, बावजूद इसके इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत दी है। अब बेहद यह देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार, शनिवार औऱ रविवार को इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इस समय सैयारा बेहतरीन प्रदर्शन करर रही है। पूरे भारत में इस मूवी को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में तेलुगू मूवी हर हर वीरा मल्लू का कलेक्शन ये भी तय करेगा कि अब कम से कम फिल्मों के मामले में भाषाई विवाद मिट रहा है। वैसे सैयारा से कम्पेयर करें तो मोहित सूरी की फिल्म ने सातवें दिन 10 .5 करो़ड़ की कमाई है।
साल 2023 में पवन कल्याण की फिल्म ने दी थी बंपर ओपनिंग
कल्याण की पिछली फिल्म ब्रो (2023) ने पहले दिन सिनेमाघरों में 30.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब, ये उम्मीद की जा रही है कि हरि हर वीरा मल्लू भी लगभग इतनी ही कमाई कर सकती है।