- Home
- Entertainment
- Republic Day: सच्ची घटनाओं पर बनी 7 देशभक्ति फिल्में, एक 4 दिन पहले हुई रिलीज फोड़ रही BO
Republic Day: सच्ची घटनाओं पर बनी 7 देशभक्ति फिल्में, एक 4 दिन पहले हुई रिलीज फोड़ रही BO
77वां गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस का जश्न स्कूल, कॉलेज, ससकारी संस्थान, ऑफिसों में भी देखने मिल रहा है। इस मौके पर आपको देशभक्ति वाली उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।

फिल्म बॉर्डर 2
सनी देओल की हालिया रिलीज वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इसमें में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, अन्या सिंह और मेधा राणा लीड रोल में हैं।
फिल्म केसरी
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून कबीले के लोगों के बीच लड़ाई हुई थी। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थी।
ये भी पढ़ें... Republic Day: देश पर मर-मिटने का जज्बा दिखाने वाली 8 फिल्में, किसने मचाया ज्यादा गदर?
फिल्म एलओसी कारगिल
जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म एलओसी कारगिल भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर आधारित थी। ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें संजय दत्त, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, ईशा देओल, सौफ अली खान सहित 25 से ज्यादा स्टार्स थे।
फिल्म सरदार उधम
शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म सरदार उधम हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य सरदार उधम सिंह की कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने भारतीय सिविल सेवा में कार्यरत एक आयरिश अधिकारी माइकल ओडायर की हत्या कर दी थी। विक्की कौशल फिल्म में लीड रोल में थे।
फिल्म शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह 1999 के कारगिल युद्ध में खास भूमिका निभाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर बेस्ड थी। विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर विष्णुवर्धन थे।
फिल्म लीजेंड ऑफ भगतसिंह
अजय देवगन की लीजेंड ऑफ भगतसिंह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। फिल्म शहीद भगत सिंह की कहानी पर बेस्ड थी। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म कही जाती है।
फिल्म उरी: सर्जिकल स्ट्राइक
उरी: सर्जिकल स्ट्राइक विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2016 के उरी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई पर आधारित थी। फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना लीड रोल में थे। ये फिल्म 2019 में आई थी।
ये भी पढ़ें... Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।