- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Jaat जैसी 100 फिल्में बन जाए, इतनी है सबसे अमीर कॉमेडियन का पास दौलत
Jaat जैसी 100 फिल्में बन जाए, इतनी है सबसे अमीर कॉमेडियन का पास दौलत
World Richest Comedian: फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन के पास टॉम क्रूज और शाहरुख खान से भी ज्यादा संपत्ति है। आइए, जानते हैं आखिर कौन है ये कॉमेडियन।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये कौन है, जिसके पास अरबों की दौलत है। बता दें कि इस कॉमेडियन के पास इतनी दौलत है कि सनी देओल की जाट जैसी 100 फिल्में बन सकती हैं।
आखिर कौन है दुनिया का सबसे अमीर कॉमेडियन। आपको बता दें कि ये कॉमेडियन है जेरी सीनफेल्ड, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दुनियाभर के फैन्स का जीत लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जेरी की संपत्ति ड्वेन जॉनसन ($400 मिलियन), शाहरुख खान ($770 मिलियन), टॉम क्रूज ($600 मिलियन) और जॉनी डेप ($100 मिलियन) जैसे सुपरस्टार से भी ज्यादा है।
70 साल के जेरी सीनफेल्ड अब फिल्मों में एक्टिव नहीं है फिर भी उनको हर साल करोड़ों की कमाई होती है। दरअसल, उनका शो Seinfeld, आज भी सिंडिकेशन और स्ट्रीमिंग से करोड़ों की कमाई कर रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जेरी सीनफेल्ड ने पिछले 26 सालों में सिंडिकेशन डील से $465 मिलियन और नेटफ्लिक्स पर शो के स्ट्रीमिंग राइट्स बेचकर $94 मिलियन कमाए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्टैंड अप और लाइव शो से $100 मिलियन से ज्यादा की कमाई की है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट्स की मानें तो जेरी सीनफेल्ड अपने शो से हर साल $100 मिलियन कमाते हैं। वे लग्जरी लाइफ जीते हैं। खबरों की मानें तो उनके 150 कारें है और दुनियाभर में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
जेरी सीनफेल्ड के करियर की शुरुआत 1980 में टीवी शो बेनसन में एक छोटे का रोल प्ले कर की थी। इसके बाद 1989 में उनका अपना शो Seinfeld लॉन्च हुआ, जिसने लगातार नौ साल तक टीवी पर धूम मचाई।
बताया जाता है कि 1998 में शो खत्म होने के बाद जेरी सीनफेल्ड ने एक्टिंग से दूरी बना ली। जेरी ने केवल दो फिल्म Bee Movie (2007) और Unfrosted (2024) में काम किया। इसमें से एक हिट रही और दूसरी फ्लॉप।