कौन हैं एली अवराम, जो कर रही हैं आशीष चंचलानी को डेट
Who is Elli AvrRam : स्वीडन से बॉलीवुड तक, एली अवराम का सफर काफी दिलचस्प रहा है। हालांकि, इस समय एली अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उनका नाम यट्यूबर आशीष चंचलानी से जुड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं एली के बारे में सब कुछ..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एक्ट्रेस और मॉडल एली अवराम (Elli AvrRam) इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में है। दरअसल कहा जा रहा है कि वो इस समय यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी को डेट कर रही हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है। ऐसे में आइए जानते है कौन है एली अवराम?
एली अवराम मूल रूप से स्वीडन-ग्रीक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। एली को साल 2013 में आए रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' से अपने करियर में असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' में भी हिस्सा लिया।
हालांकि, फिर एली ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया और फिर साल 2013 में फिल्म 'मिकी वायरस' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ मनीष पॉल लीड रोल में नजर आए थे।
इसके बाद एली ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिल्म ' उंगली ', ' किस किसको प्यार करूं ', ' वन नाइट स्टैंड ', ' गुडबॉय ', ' नाम शबाना ', ' पोस्टर बॉयज ' जैसी फिल्मों में दिखी।
एली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ स्केटिंग, डांसिंग और सिंगिंग का भी शौक है। वहीं कहा जा रहा है कि वो इस समय आशीष चंचलानी को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कभी इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी।
वहीं एली का नाम कई हार्दिक पंड्या और सलमान खान से भी जुड़ चुका है। हालांकि, उन्होंने कभी इन अफवाहों पर भी रिएक्ट नहीं किया।
आपको बता दें कि एली अवराम पॉपुलर स्वीडिश एक्ट्रेस की बेटी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया। वहीं उन्होंने मुंबई आकर अपना नाम बनाने के लिए खूब स्ट्रगल किया। उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि शुरुआती समय में उन्हें कॉकरोच-छिपकलियों वाले कमरे में रात गुजारनी पड़ी थी।
वहीं अब एली पिछले आठ सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन में देखा गया था। वहीं अभी तक उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।