यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते की खबरों पर मुहर लगा दी है। फैंस के लिए ये तस्वीर किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचालनी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग की ख़बरें लंबे समय से आ रही हैं। लेकिन अब दोनों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके रिश्ते पर लगभग-लगभग मुहर लग रही है। दरअसल, आशीष ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। इसे देखने के बाद लोग इस निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं कि वे दोनों एक-दूसरे को वाकई डेट कर रहे हैं और उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस तस्वीर के साथ उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है।

आशीष चंचलानी ने की एली अवराम को डेटिंग की पुष्टि!

आशीष चंचलानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे एली अवराम को अपनी बांहों में उठाए नज़र आ रहे हैं। एली के हाथ में गुलाब के फूलों से बना खूबसूरत गुलदस्ता दिखाई दे रहा है। उनके और आशीष के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा सकती है। आशीष इस तस्वीर में व्हाइट शर्ट और लाइट ट्राउजर पहने हुए हैं तो वहीं एली ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक पैंट और जैकेट पहना हुआ है। दोनों किसी यूरोपीय शहर में पोज दे रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में नदी के ऊपर बना खूबसूरत पुल नज़र आ रहा है। आशीष ने तस्वीर के कैप्शन में रेड हार्ट और sparkles इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, “फाइनली।”

 

View post on Instagram
 

आशीष चंचलानी की पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट

आशीष चंचलानी की तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ख़ुशी जता रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "OMG! वाकई?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उम्मीद करता हूं यह अच्छा चले।" एक यूजर ने पूछा है, "OMG! क्या तुमने वाकई यह पोस्ट किया है?" एक यूजर का कमेंट है, "मुबारक भाई।" एक ने मजाकिया लहजे में लिखा है, "बिजली का बिल अब दो लोगों में डिवाइड होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "कमबैक से पहले ही कमबैक कर दिया भाई ने।" एक यूजर ने लिखा, "राधे भैया गए काम से।"

आशीष चंचलानी-एली अवराम का अफेयर

जनवरी 2025 इ आशीष चंचलानी और एली अवराम को एक साथ देखा गया था। इसी के बाद मीडिया में ऐसे कयास लगने शुरु हुए कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, खुलकर दोनों में से कभी कुछ स्वीकार नहीं किया। अब देखना यह है कि आशीष चंचलानी की पोस्ट में कितनी सच्चाई निकलकर सामने आती है।