दिग्गज थिएटर एक्टर और रीमा लागू के एक्स-हसबैंड विवेक लागू का निधन। बेटी मृण्मयी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि। अंतिम संस्कार आज मुंबई में।
दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड दिग्गज थिएटर एक्टर और फिल्म मेकर विवेक लागू का 19 जून को निधन हो गया है। वो 71 साल के थे। उनकी बेटी मृण्मयी लागू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार 20 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
रीमा लागू की बेटी मृण्मयी का भावुक भरा पोस्ट
मृण्मयी लागू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमने लंबे समय तक एक साथ संघर्ष किया, लेकिन अब प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ अलविदा कहने का समय आ गया है। मेरे पापा! मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे मार्गदर्शक, मेरे नंबर 1 फैन और मेरी दिमाग की आवाज। मुझे आपकी बहुत याद आएगी। आप एक लड़की के लिए सबसे अच्छे पिता थे।' अब इस पोस्ट के जरिए लोग विवेक लागू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जहां हंसल मेहता ने लिखा, 'तुम्हें प्यार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं मृण्मयी।' जबकि करिश्मा तन्ना ने हाथ जोड़कर इमोटिकॉन्स के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।
कौन थे विवेक लागू?
आपको बता दें विवेक लागू मराठी थिएटर के पॉपुलर चेहरे थे । वहीं उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया है। विवेक ने साल 1978 में एक्ट्रेस रीमा लागू से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया, लेकिन इसके बाद भी वो अच्छे दोस्त बने रहे। इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम मृण्मयी लागू है। वहीं साल 2017 में रीमा का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया।
वहीं विवेक और रीमा की बेटी मृण्मयी भी इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने थप्पड़ और स्कूप जैसी फिल्मों में लेखक के रूप में काम किया है।