Sitaare Zameen Par X Review: आमिर और जेनेलिया की 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो गई है! दर्शक इसे 'तारे जमीन पर' का सीक्वल बता रहे हैं। पहले रिव्यू में फिल्म को भावुक और जबरदस्त बताया जा रहा है।
Sitaare Zameen Par X Review: आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आमिर की साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल कहा जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर लोगों ने फिल्मों को कैसा रिव्यू दिया है।
जहां एक यूजर ने लिखा, ‘सितारे जमीन पर रिव्यू। इसे कितने भी सितारे माप नहीं सकते हैं। आप उन खास बच्चों और आमिर खान के दिल और प्रयास का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। यह इमोशनल, पावरफुल और स्पेशल है। इस फिल्म को जरूर देखिए।’
दूसरे ने लिखा, ‘सितारे जमीन पर एक इमोशनल रोलरकोस्टर है, जो आपको एक ही समय में हंसाता और रुलाता है। आमिर खान ने लंबे समय के बाद अच्छी परफॉर्मेंस दी है। फिल्म की पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है और यहां तक कि क्लिच के साथ भी, यह एक खूबसूरत फिल्म है। इसे मैं 5 में से 4 स्टार देता हूं।’
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘एक बार फिर आमिर राज करने जा रहे हैं। सितारे जमीन पर को हर जगह से सुपर पॉजिटिव रिएक्शंस मिल रहे हैं। अभी तक सितारे जमीन पर की एवरेज रेटिंग 5 में से साढ़े तीन है। इस फिल्म को जरूर देखें। दंगल के बाद एक और बॉक्स-ऑफिस सुनामी। आमिर खान वापस आ गए हैं।’