Metro In Dino Digital Rights: डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही फिल्म ने तगड़ी कमाई भी कर डाली। आइए, जानते है इस कमाई का राज... 

Metro In Dino Collection: फिल्म मेट्रो इन दिनों शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के साथ फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। डायरेक्टर अनुराग बसु की ये मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसे 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो का सीक्वल बताया जा रहा है। हालांकि, ये सीक्वल नहीं है पर फिल्म की कहानी को जरूर आगे बढ़ाया गया है। मेट्रो इन दिनों उलझे रिश्ते और सच्चा प्यार पाने की चाहत पर बेस्ड फिल्म है। इसी बीच फिल्म को लेकर धमाकेदार खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के साथ पहली ही दिन तगड़ी कमाई कर ली है। आइए, जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी...

फिल्म मेट्रो इन दिनों ने की धांसू कमाई

बता दें कि फिल्म मेट्रो इन दिनों का कुल बजट करीब 100 करोड़ है। इसमें 85 करोड़ का प्रोडक्शन खर्च और 15 करोड़ प्रमोशन और मार्केटिंग पर खर्च किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स 40 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं, यानी कि मूवी ने शानदार कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के करीब 45-60 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। फिलहाल ओटीटी रिलीज डेट भी रिवील नहीं हुई है।

मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मेट्रो इन दिनों की रिलीज के बाद इसके आधे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे के आधे दिन में अभी तक 11 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार फिलहाल काफी धीमी है। वैसे, आपको बता दें कि मेट्रो इन दिनों को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर, काजोल की फिल्म मां और विष्णु मांचू की मूवी कन्नप्पा से टक्कर मिल रही है। ये दखना दिलच्प होगा कि मेट्रो इन दिनों इन फिल्मों के साथ खुद को बॉक्स ऑफिस पर कैसे टिका पाती है। 

फिल्म मेट्रो इन दिनों के बारे में

फिल्म मेट्रो इन दिनों की कहानी चार बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में रहने वाले आम लोगों की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में डिफरेंट उम्र और हालात से जूझ रहे कपल्स की लव स्टोरी बताई गई है। इसमें कुछ के रिश्ते बिखरे और उलझे है तो कुछ अपनी रिलेशनशिप को सुधारने की कोशिश में लगे हैं। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। फिल्म को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।