Pakistani Actress Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अब जो ताजा जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि मौत नेचुरल नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है। आइए, जानते हैं डिटेल में... 

Pakistani Actress Humaira Asghar Death Update: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वे अपने कराची वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थीं। उनके अपार्टमेंट में बदबू आने के बाद पड़ोसियों की पुलिस की सूचना दी थी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा था और हुमैरा अपने घर में मृत मिली थी। उनकी बॉडी काफी सड़ गई और पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था। अब हुमैरा को मौत में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। एक नई याचिका में उनकी हत्या के आरोप लगाए गए हैं। अब पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।

कराची के फ्लैट में महीनों बाद मिली हुमैरा असगर की बॉडी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की बॉडी इसी महीने की 8 तारीख को कराची के डिफेंस फेज वीआई स्थित उनके बंद अपार्टमेंट में मिली। उनकी बॉडी की हालत काफी खराब थी, जिसे देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया था कि उनकी मौत काफी पहले हो हुई थी। रियलिटी शो तमाशा घर और फिल्म जलेबी में नजर आई हुमैरा इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा थीं। उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया था। अब इस केस में नया मोड़ सामने आया है और पुलिस अब उनके फोन रिकॉर्ड, बैंक डाटा खंगाल रही है। वहीं, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर असल में क्या हुआ था।

ये भी पढ़ें... Aamir Khan का वो महा फिसड्डी भांजा, फूटी ऐसी किस्मत 13 फिल्मों में से बस 1 हुई हिट

हुमैरा असगर की मौत पर अदालत में याचिका दायर

एआरवाई न्यूज की मानें तो हुमैरा असगर की मौत के मामले में नई मिस्ट्री क्रिएट हो गई है। दरअसल, पूरा मामला शाहजैब सोहेल नाम के एक शख्स द्वारा कराची के सिटी कोर्ट में दायर की गई याचिका के बाद बदल गया है। याचिका में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हुमैरा की हत्या हुई है और अदालत से ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया कि उसके परिवार को भी जांच में शामिल किया जाए। शाहजैब ने अपार्टमेंट से मिले वीडियो सबूतों का हवाला देते हुए हुमैरा के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में भी बताया। उनकी याचिका में जो कुछ भी बताया गया है, पर गंभीर संदेह जताया गया है, जिसके चलते अदालत ने पुलिस को इसको एक आपराधिक मामले के रूप में देखने और जांच करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें... ऐसा क्या था अमिताभ बच्चन-रेखा के उस सीन में, जिसे देख फूट-फूटकर रोई थी जया?

पुलिस ने किए हुमैरा असगर के फोन क्रैक

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस हुमैरा असगर के तीन मोबाइल फोन और एक टैबलेट अनलॉक करने में कामयाब रही। उन्हें उनकी निजी डायरी में पासवर्ड मिले थे, जिससे उन्हें उसके पर्सनल मैसेज और चैट तक पहुंचने में मदद मिली। एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है, हालांकि पुलिस अभी इसे अनलॉक नहीं कर पाई है। पुलिस अब उनके चैट और फोन डेटा की जांच कर रही हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वो अपने अंतिम दिनों में किन लोगों से बात कर रही थी। उनके बैंक खातों का फोरेंसिक ऑडिट भी शुरू कर दिया है ताकि लेन-देन की जांच की जा सके, जो ब्लैकमेल, धमकी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की ओर इशारा कर रहे हो।