- Home
- Entertainment
- TV
- क्या Bigg Boss 19 में धमाल मचाएगा 3 शादी-2 तलाक लेने वाला हीरो, मिला है तगड़ा ऑफर
क्या Bigg Boss 19 में धमाल मचाएगा 3 शादी-2 तलाक लेने वाला हीरो, मिला है तगड़ा ऑफर
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। शो के प्रतिभागियों के फाइनल नाम अभी सामने नहीं आए हैं। इसी बीच एक और स्टार के शो में शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। आइए, पढ़ते हैं डिटेल में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 होने जा रहा है, जिसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। वे बेताबी से शो शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। शो अगस्त में शुरू होगा। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा अपडेट्स सामने आई है।
बिग बॉस 19 के मेकर्स शो के लिए प्रतिभागियों को अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, कुछ नाम रिवील किए गए है, लेकिन अभी तक शो के लिए किसी भी कंटेस्टेंट का फाइनल नाम सामने नहीं आया है।
इसी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 के मेकर्स ने एक फेमस टीवी और फिल्म एक्टर को तगड़ा ऑफर दिया है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं है। लेकिन हीरो का नाम सामने आते ही फैन्स का उत्साह दोगुना बढ़ गया है।
बता दें कि ये एक्टर है करन सिंह ग्रोवर। फिलहाल बिग बॉस 19 के मेकर्स और करन के बीच बातचीत चल रही है। वैसे, आपको बता दें कि करन ने कई टीवी शोज में काम किया और उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली। फिर उन्होंने टीवी शोज को छोड़कर बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया।
वैसे, करन सिंह ग्रोवर टीवी शोज के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। बता दें कि करन ने लाइफ में 3 शादियां है। फिलहाल वे अपनी तीसरी पत्नी बिपाशा बसु के साथ रह रहे हैं।
करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी श्रद्धा निगम से की थी। हालांकि, सालभर में ही दोनों का तलाक हो गया था। फिर उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की। ये शादी भी 2 साल चली और कपल का तलाक हो गया। फिर उन्होंने 2016 में बिपाशा बसु से शादी की।
करन सिंह ग्रोवर ने 2004 में टीवी शो कितनी मस्त है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी सीरियल कसौटी जिंदगी की और कुबूल है से मिली थी। वे कसौटी जिंदगी की 2 में भी कुछ वक्त के लिए नजर आए थे।
टीवी सीरियलों के अलावा करन सिंह ग्रोवर ने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 2008 में आई मूवी भ्रम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा वे आई एम 24, अलोन, हेट स्टोरी 3 और फाइटर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।