- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 सबसे पॉपुलर पाकिस्तानी शो, IMDB पर भर-भर कर रेटिंग, पर अब नहीं देख पाएंगे इंडियन
8 सबसे पॉपुलर पाकिस्तानी शो, IMDB पर भर-भर कर रेटिंग, पर अब नहीं देख पाएंगे इंडियन
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी कंटेंट को बैन कर दिया है। इनमें वहां के शो, गाने, फ़िल्में, पॉडकास्ट आदि शामिल हैं। जानिए पाकिस्तान के 8 सबसे पॉपुलर शोज के बारे में, जो अब इंडियन ऑडियंस को देखने को नहीं मिलेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

अभी मैं कभी तुम (Kabhi Main Kabhi Tum)
IMDB रेटिंग : 9.0/10 स्टार
हफ्ते में दो दिन टेलीकास्ट होने वाले इस शो में हानिया आमिर और फराह मुस्तफा जैसे कलाकारों ने काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसके हर एपिसोड को 15 मिलियन से ज्यादा व्यू मिले।
नूर जहां (Noor Jahan)
IMDB रेटिंग : 8.4/10 स्टार
इस शो के 33 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। बताया जाता है कि इसके 31वें एपिसोड को 10 मिलियन व्यू मिले थे। शो में कुबरा खान, सबा हमीद, अली रहमान खान और अली रजा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
जेंटलमैन (Gentleman)
IMDB रेटिंग : 8.0/10 स्टार
जब यह शो शुरू हुआ तो महज 24 घंटे में इसे 2.5 मिलियन व्यू मिल गए थे। एक हफ्ते में इसके हर एपिसोड में एवरेज 4.5 मिलियन व्यू तक मिल चुके हैं। ड्रामा में युमना जैदी और हुमायूं सईद का लीड रोल है।
इश्क हुआ (Ishq Hua)
IMDB रेटिंग : 7.6/10 स्टार
हारून कदवानी, कोमल मीर और समीर सोहेल जैसे कलाकार इस शो में नजर आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मिनी सीरीज का कोई भी एपिसोड ऐसा नहीं है, जिसे यूट्यूब पर 4 मिलियन से कम व्यू मिले हों।
तेरी छांव में (Teri Chhaon Mein)
IMDB रेटिंग : 7.6/10 स्टार
इस शो में दानिश तैमूर और लेबा खुर्रम जैसे कलाकार नज़र आए हैं। इसके पहले एपिसोड को 24 मिलियन व्यू मिले थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इसके हर एपिसोड ने लगभग 5.5 मिलियन व्यू यूट्यूब पर पाए।
कफारा (Kaffara)
IMDB रेटिंग : 7.5/10 स्टार
जोहरे आमिर, आलिया अली और फवाद जलाल जैसे कलाकारों से सजा यह शो डेली सोप है। इंडियन ऑडियंस इसे यूट्यूब और OTT के जरिए देख रही थी।
जान निसार (Jaan Nisar)
IMDB रेटिंग : 6.4/10 स्टार
दानिश तैमूर और हीबा बुखारी स्टारर यह शो सबसे पॉपुलर शोज में से एक है, जिसे यूट्यूब पर आने के बाद महज तीन दिन में 21 मिलियन व्यू मिल गए थे। हफ्ते में दो बार यह शो टेलीकास्ट किया जाता है।
जफा (Jafaa)
IMDB रेटिंग : 6.2/10 स्टार
मावरा हॉकेन, सहर खान, उस्मान मुख्तार और मोहिब मिर्ज़ा जैसे कलाकारों वाले इस शो एक-एक एपिसोड को 7.5 मिलियन से ज्यादा तक व्यू मिले। शो के अब तक 32 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं।