सार
Mission: Impossible – The Final Reckoning Day 1 Collection: टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है! फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई की और 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बन गई।
Mission: Impossible – The Final Reckoning Box Office Report: टॉम क्रूज स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भारत में 2025 की सबसे बड़ी ओपनर हॉलीवुड मूवी साबित है। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने इंडिया में सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' और 'स्काई फोर्स' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म की कमाई उसी आंकड़े के आसपास रही है, जिसका ट्रेड एक्सपर्ट प्रिडिक्शन कर रहे थे।
कितनी रही 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' की पहले दिन की कमाई
'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' 17 मई को भारत में रिलीज हुई है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने तकरीबन 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन पहले दिन किया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 में पहले दिन इतना कलेक्शन किसी और हॉलीवुड फिल्म ने नहीं किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने भी फिल्म की रिलीज से पहले ऐसी भविष्यवाणी की थी कि यह फिल्म भारत में सभी भाषाओं में 16-20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
टॉम क्रूज की फिल्म कई बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी
भारत में ओपनिंग के मामले में टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' कई बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी है। इनमें अक्षय कुमार की दो फ़िल्में 'केसरी चैप्टर 2' और 'स्काई फोर्स', सनी देओल की फिल्म 'जाट' शामिल हैं। इन फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 7.84 करोड़ रुपए, 15.30 करोड़ रुपए और 9.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के ओपनिंग कलेक्शन के बेहद नजदीक पहुंची है, जिसने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को ना केवल क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले है, बल्कि दर्शकों की ओर से पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म भारत में ब्लॉकबस्टर साबित होगी।