सार
M Kumaran S/O Mahalakshmi on OTT : एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी तमिल मूवी है। ये फिल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी। एम. राजा द्वारा निर्देशित इसमें रवि मोहन, असिन और नादिया मोइदु लीड रोल में हैं। ये फ़िल्म 14 मार्च को रि रिलीज़ होने वाली है, इसे ऑनलाइन यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है।
एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी कब और कहाँ देखें
एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी sun nxt पर स्ट्रीम हो रही है। जो लोग इस फ़िल्म को अपने घर बैठे देखना चाहते हैं, वे इस प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम करके देख सकते हैं।
एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी की कहानी
एम कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी की कहानी कुमारन (रवि मोहन) पर बेस्ड है, जिसका अपनी मां महालक्ष्मी (नादिया) के साथ गजब बॉन्डिंग है। वह अपने पति ईश्वर (प्रकाश राज) से अलग होने के बाद चेन्नई में बतौर सिंगल मदर अपने बेटे को पाल रही है। वो बाद में मलेशिया में एक फेमस किकबॉक्सिंग कोच बनता है। कुमारन को मैथिली (असिन) से प्यार हो जाता है। इसके बाद एक ट्विस्ट आता है, कुमारन की मां का निधन हो जाता है, और वह अपनी आखिरी इच्छा बेटे से बताते हुए कहती है कि उसे एक बार अपने पिता से जरुर मिलना चाहिए।
मां की लास्ट विश पूरी करने पिता के पास पहुंचता है कुमारन
कुमारन मलेशिया की पहुंचता है और ईश्वर यानि अपने पिता से मिलता है। उसकी नई फैमिली से मिलकर वह चौंक जाता है। इस दौरान नए हालात बनते जाते हैं, जिससे कुमारन की लाइफ उथल पुथल से भर जाती है। इस बीच किक बॉक्सिंग में एक्सपर्ट अपने पिता के लिए फायनल मैच खेलता है, वो उन्हें खोया हुआ सम्मान वापस दिलाता है। इस बीच काफी कुछ घटित होता है, जिसके लिए आपको ये बेहद इंटरस्टिंग मूवी देखना चाहिए ।
एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी की कास्ट
एम कुमारन सन ऑफ़ महालक्ष्मी का डायरेक्शन एम. राजा ने किया था, इसकी स्टोरी प्रसन्ना कुमार ने लिखी थी। इसकी कहानी पुर द्वारा तेलुगु फिल्म अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मई से ली गई थी। फिल्म में रवि मोहन, असिन, नादिया और प्रकाश राज ने लीड रोल निभाए हैं। एम. राजा द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म की सिनमेटोग्राफई बालासुब्रमण्यम ने की थी।