सार

सुनीता आहूजा 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में दिख सकती हैं। उनके खुलासे से तलाक की अफवाहें उड़ीं। गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी।

karan johar fabulous lives vs bollywood wives : करन जौहर द्वारा प्रोड्यूस, फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स ( Fabulous Lives vs Bollywood Wives) में सुनीता आहूजा भी दिखाई देंगी। गोविंदा की पत्नी कथित तौर पर करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के ऑनरशिप वाली डिजिटल कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के अगले सीज़न को ज्वाइन कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है।

बॉलीवुड डीवा की लाइफ से शुरु हुआ फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स

शो की शुरुआत फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के रूप में की गई थी, जो नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह की लाइफ पर बेस्ड थी, इसमें समीर सोनी, संजय कपूर, चंकी पांडे और सोहेल खान की पत्नियों के बारे में उनकी लाइफ के बारे में डिटेल शेयर कई गई थीं। वहीं इसके तीसरे सीज़न में दिल्ली की तीन सोशलाइट शालिनी पासी, रिद्धिमा कपूर साहनी और कल्याणी साहा चावला शामिल हुईं थीं। वहीं अब सुनीता आहूजा के इस शो में शामिल होने के अटकलों को हवा मिली है। 

सुनीता आहूजा के खुलासे ने तलाक की अफवाहों की दी हवा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने खुलासा किया कि वह गोविंदा से अलग रह रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 12 सालों से अपना बर्थडे अकेले ही मना रही हैं। इन बयानों के बाद गोविंदा के साथ उनका तलाक का मुद्दा गरमा गया था। गोविंदा ने पिछले साल भी सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से अपने पैर में गोली मार ली थी ।

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बच्चे

11 मार्च 1987 को गोविंदा और सुनीता आहूजा ने एक-दूसरे के साथ शादी की थी। उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं। टीना का जन्म 1989 में और यशवर्धन का जन्म 1997 में हुआ था। टीना भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी एकमात्र फिल्म 2015 की रोमांटिक कॉमेडी सेकेंड हैंड हसबैंड थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। वहीं यशवर्धन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।