सार

कुणाल कामरा के शो में एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद पुलिस ने दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाया। वरुण ग्रोवर ने इस पर तंज कसा है। कुणाल माफी मांगने को तैयार नहीं।

Kunal Kamra Controversy : कॉमेडियन और गीतकार वरुण ग्रोवर ( Varun Grover) ने उन रिपोर्टों पर रिएक्ट किया है। जिसमें मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के कंट्रोवर्सियल शो में मौजूद दर्शकों को बुलाया है। अपने शो में कुणाल कामरा ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को देशद्रोही कहा था।

पुलिस ने विवादित शो में मौजूद दर्शकों को बयान के लिए बुलाया

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ( Kunal Kamra ) के खिलाफ मुंबई पुलिस की जांच ने मंगलवार को एक दिलचस्प मोड़ ले लिया, दरअसल इस विवादास्पद शो में कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के मौजूदा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ( Deputy Chief Minister Eknath Shinde ) पर बेहद आपत्तिजनक कॉमेन्ट किए थे। उन्हें गद्दार तक बता दिया था। अब जब पुलिस इसकी जांच कर रही है तो इस शो में मौजूद दर्शकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

वरुण ग्रोवर ने मुंबई पुलिस पर कसा करारा तंज

वरुण ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया और कहा, "तो अभी मुझे पता चला है कि पुलिस जो है वो कुणाल कामरा की जो ऑडियंस को बुला रही है, पूछ रही है कि उसके शो में क्या बोला गया था। मुझे लगता है कि एक कॉमेडियन की इससे बड़ी बेइज्जती नहीं हो सकती है कि आप उसका जोक किसी और से सुनो। खराब हो जाते हैं। आपको मजेदार नहीं लगेंगे। तो अगर आपके सच में सुनना हैं तो कुणाल कामरा के शो में जाओ, देखो क्या बोलता है। पर उसके लिए आपको शो की अनुमति देनी पड़ेगी।

कुणाल कामरा नहीं मांगेंगे माफी

कुणाल अक्सर सत्तासीन पार्टियों को निशाने पर लेते हैं, उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो जो लगभग 40 मिनट का है, इसमें उन्होंने ज्यादातर वक्त शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया है। इसे यूट्यूब पर 11 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कुणाल कामरा ने इसपर माफी मांगने से इंकार कर दिया है। कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज शिकायत में उन्हें पूछताछ के लिए खार पुलिस थाना बुलाया गया है, लेकिन वे पेश नहीं हुए है।