देश के 5 सबसे रईस कॉमेडियन, नं. 1 पर कपिल शर्मा नहीं!
World Laughter Day 2025: कहते हैं कि किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम होता है। लेकिन इसी कला के दम पर भारत में कई कलाकारों ने अकूत संपत्ति बनाई है। वर्ल्ड लाफ्टर डे 2025 के मौके पर जानिए देश के 5 सबसे अमीर कॉमेडियंस के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
5.राजपाल नौरंग यादव
'मालामाल वीकली', 'हंगामा', 'हलचल', 'चुप चुपके' और 'भूल भुलैया' (फ्रेंचाइजी) जैसी फिल्मों से गुदगुदा चुके दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव के पास तकरीबन 80 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
4.वीर दास
वीर दास खासतौर पर स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए 'वीर दास : लैंडिंग' जैसा कॉमेडी शो होस्ट किया है। वे 'बदमाश कंपनी', 'डेल्ही बेली' और 'गो गोवा गॉन' जैसी कॉमेडी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। कथिततौर पर उनके पास आज की तारीख में 82 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
3. जॉनी लीवर
जॉनी लीवर किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। वे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और मशहूर कॉमेडियन हैं। बॉलीवुड की लगभग हर कॉमेडी फिल्म जॉनी जैसे कलाकार के बगैर अधूरी सी लगती है। जॉनी की पॉपुलर फिल्मों में 'हाउसफुल' (फ्रेंचाइजी), 'हेरा फेरी' (फ्रेंचाइजी) और दे दनादन' आदि शामिल हैं। ख़बरों की मानें तो वे 277 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
2.कपिल शर्मा
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे टीवी शो और 'किस किसको प्यार करूं' जैसी फिल्म से दर्शकों का दिल जीत उनके दिलों में एक अलग छाप बना चुके कपिल शर्मा की नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ रुपए बताई जाती है।
1.ब्रह्मानंदम
ब्रह्मानंदम साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर हैं। उनके नाम 1000 से ज्यादा फ़िल्में करना का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है।बताया जाता है कि उनके पास तकरीबन 490 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
नोट : संपत्ति के आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।