सार

जब भी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस का जिक्र होता है, सनम बलोच का नाम जरूर आता है। बलूच समुदाय से ताल्लुक रखने वाली 38 साल की सनम बलोच एक बेटी की मां हैं।   

Pakistan Most Beautiful Actress: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया है। बीएलए का दावा है कि उसने 120 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना रखा है। बता दें कि बलोचिस्तान खुद को पाकिस्तान से आजाद कराने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है। वैसे, जब बलूचिस्तान का जिक्र हुआ है तो पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार सनम बलोच का नाम आना लाजिमी है।

कौन हैं सनम बलोच?

सनम बलोच पाकिस्तान की सबसे सुंदर एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। बलोच समुदाय से आने वाली सनम का का जन्म 14 जुलाई, 1986 को कराची में एक सिंधी बलोच परिवार में हुआ। सनम की पढ़ाई कराची यूनिवर्सिटी से हुई। सनम बलोच ने करियर की शुरुआत सिंधी टेलीविजन चैनल KTN पर टॉक शो एंकर के रूप में की थी। उन्होंने केटीएन पर सनम स्मॉल रूम और दीयू को होस्ट किया। इसके बाद वो फहाद मुस्तफा के नाटक कलाक में नजर आईं। नाटक नूरपुर की रानी में [ 12 ] अपने प्रदर्शन के लिए, उन्हें 9वें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में अपना पहला नामांकन, सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेत्री - सैटेलाइट मिला

एक्टर फवाद खान के साथ काम कर चुकीं सनम बलोच

सनम बलोच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ टीवी शो 'दास्तान' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दोराहा, मनचले, सेहरा तेरी प्यास, नूरपुर की रानी जैसे कई शोज में काम किया है। नूरपुर की रान में सनम बलोच ने एक मासूम अनाथ नूरुलैन अनीज़ का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया। सनम बलोच आखिरी बार 2019 में टीवी सीरियल 'खास' में नजर आईं। उन्होंने इसमें सबा फराज का रोल निभाया था।

किससे हुई सनम बलोच की शादी

सनम बलोच ने 12 अक्टूबर 2013 को कराची में एक बेहद सादे समारोह में अपने सहकर्मी अब्दुल्ला फरहतुल्लाह से निकाह किया। फरहतुल्लाह खुद भी एक सिंगर, लिरिसिस्ट और होस्ट हैं। दोनों की मुलाकात समा टीवी के लिए काम करते वक्त हुई और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी के बाद सनम बलोच ने अपना नाम सनम अब्दुल्ला रख लिया। हालांकि, अक्टूबर 2018 में सनम बलोच ने बताया कि अब्दुल्ला से उनके रिश्ते खत्म हो चुके हैं। सनम की एक बेटी है, जिसका नाम अमाया है।