- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन हैं यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जो कर रहे हैं एक्ट्रेस एली अब्राहम को डेट
कौन हैं यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जो कर रहे हैं एक्ट्रेस एली अब्राहम को डेट
Who is Ashish Chanchlani: यूट्यूबर आशीष चंचलानी इस समय अपनी अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने एली अब्राहम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं आशीष चंचलानी..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कॉमेडियन, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी इस समय अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एली अब्राहम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं एली के बॉयफ्रेंड आशीष चंचलानी ?
आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था। उनके पिता अनिल चंचलानी एक थिएटर चलाते थे। वहीं उनकी मां दीपा चंचलानी फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।
फिर स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशीष ने इंजीनियरिंग की, लेकिन बचपन से एक्टिंग और कंटेट क्रिएटिंग में इंट्रेस्ट होने की वजह से उन्होंने इसी में अपना करियर बनाया।
इसके बाद आशीष चंचलानी ने साल 2009 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2014 में मिली। उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हो गए। वहीं आज यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। लोग उनकी वीडियोज के दीवाने हैं।
वहीं आशीष ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'एकाकी' नाम की फिल्म से अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया है। खास बात यह है कि इसमें उन्होंने एक्टिंग करने के साथ-साथ राइटर और प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है। इसी के साथ-साथ वो हॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू कर चुके हैं।
इस बीच आशीष चंचलानी की नेटवर्थ की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लगभग 40 करोड़ रुपए की संपत्ती के मालिक हैं। वो यट्यूब के अलावा ब्रांड्स और इंस्टाग्राम प्रमोशन आदि से भी खूब कमाई करते हैं।
इस बीच आशीष कुछ समय पहले तब चर्चा में आए थे, जब समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर बवाल हो गया था। इस शो के पैनेलिस्ट में आशीष भी थे, ऐसे में उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
वहीं आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय उनका नाम एली अब्राहम से जुड़ा है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या वाकई वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या ये सिर्फ किसी तरह का प्रमोशन है। वहीं इस पर एली ने भी चुप्पी नहीं तोड़ी है।