- Home
- Entertainment
- Border 2 Day 2 Collection: 'धुरंधर' से ज्यादा पैसा कूट रही 'बॉर्डर 2', जानिए दूसरे दिन की कमाई
Border 2 Day 2 Collection: 'धुरंधर' से ज्यादा पैसा कूट रही 'बॉर्डर 2', जानिए दूसरे दिन की कमाई
'बॉर्डर 2' को इसे मिले पॉजिटिव रिव्यूज और शानदार माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता साफ़ नज़र आ रहा है। पहले दिन बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन सनी देओल स्टारर इस फिल्म की कमाई में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली। नज़र डालिए 'बॉर्डर 2' की दूसरे दिन की कमाई पर...

Border 2 Day 2 Collection
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बॉर्डर 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी। शनिवार को इस फिल्म ने लगभग 36.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
'बॉर्डर 2' का दो दिन का कुल कलेक्शन
अगर दोनों दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 66.7 करोड़ रुपए से ज़्यादा कूट लिए हैं। फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले वीकेंड में ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर जाएगी।
यह भी पढ़ें : Border 2 Day 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म की सुनामी, दूसरे दिन लगाई ऊंची छलांग
'धुरंधर' से तेज है 'बॉर्डर 2' की रफ़्तार
बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ़्तार की बात करें तो यह शुरुआती तौर पर रणवीर सिंह स्टारर स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' से ज्यादा कमाई कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने पहले दिन 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपए कमाए थे।
2026 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' दो दिन में ही 2026 में बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा स्टारर वॉर ड्रामा 'इक्कीस' को पीछे छोड़ दिया है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' ने लाइफटाइम 31.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें : Border 2 में कौन हैं वो 14 एक्टर, जो पाकिस्तानी बन सनी देओल और उनकी सेना से भिड़े
'बॉर्डर' के लाइफटाइम कलेक्शन को 'बॉर्डर 2' ने पछाड़ा
'बॉर्डर 2' ने दो दिन में ही इसके पिछले पार्ट 'बॉर्डर' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लाइफटाइम 39.46 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'बॉर्डर 2' शनिवार का फाइनल कलेक्शन आने के बाद सनी देओल की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। ये हैं सनी देओल की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में:-
- ग़दर 2 - 525.45 करोड़ रुपए
- जाट - 89.50 करोड़ रुपए
- ग़दर : एक प्रेम कथा - 76.88 करोड़ रुपए
- बॉर्डर 2- 66.7 करोड़ रुपए (दो दिन में)
- यमला पगला दीवाना- 55.28 करोड़ रुपए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।