साउथ फिल्मों को देखने का हिंदी बेल्ट में काफी क्रेज है। इस फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए, जानते हैं आखिर कौन सी है खबर…

आने वाले समय में साउथ की कई धमाकेदार फिल्में बॉक्स ऑफिस हिलाने रिलीज होने वाली है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी, जिनको देखने का फैन्स सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। इसी में से एक फिल्म है डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की स्पिरिट। इस फिल्म में सुरपरस्टार प्रभास लीड रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में इसका एक ऑडियो टीजर और फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया था। अब इसी मूवी से जुड़ी सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

प्रभास की स्पिरिट में साउथ मेगा स्टार की एंट्री

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी की एंट्री हुई है। ये पहली बार होगा जब प्रभास-चिरंजीवी साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में चिरंजीवी, प्रभास की पिता का रोल प्ले कर सकते हैं। उनका किरदार फिल्म के सेकंड हाफ में नजर आ सकता है और ये तकरीबन 15 मिनट का होगा। दो सबसे बड़े स्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने की खबर ने फैन्स को उत्साहित कर दिया। चिरंजीवी के फिल्म की पूजा समारोह में शामिल होने के बाद अफवाहों को और हवा मिली है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

ये भी पढ़ें... सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर बदलेंगी अपना नाम? जानें नई फिल्म में क्या होगा अभिनेत्री का सरनेम

प्रभास-चिरंजीवी का वर्कफ्रंट

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लाप साबित हुई। फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों ने नकार दिया था। दर्शकों का कहना था कि मूवी की कहानी जरा भी दम नहीं है और प्रभास जैसे स्टार्स को इस तरह की फिल्म में काम नहीं करना चाहिए। फिल्म का बजट 450 करोड़ है और इसने वर्ल्डवाइ़ड 230 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके डायरेक्टर मारुति हैं। वहीं, चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मन शंकरा वारा प्रसाद गारू भी हाल ही में रिलीज हुई। हालांकि, इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म लगातार जोरदार कमाई कर रही है। इसने 15 दिन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 385 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म जल्दी ही 400 करोड़ पार कर लेगी। मूवी को अनिल रविपुडी ने डायरेक्ट किया है और इसका बजट 150 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3 नहीं तो आखिर क्या है मशहूर डायरेक्टर जीतू जोसेफ का ड्रीम प्रोजेक्ट?