1 नाम तीन फिल्में, 3 सुपरस्टार्स, हर बार रही सुपरहिट
बॉलीवुड में एक फिल्म है, जो तीन बार बनी और तीनों बार बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। साल 1948, 1964 और 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के अलग-अलग वर्जन में देव आनंद से लेकर सनी देओल तक ने काम किया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो एक नाम से कई बार बनी है। हालांकि, कुछ सुपर फ्लॉप रही और कुछ सुपरहिट। आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो एक-दो नहीं बल्कि तीन बार बनी और तीनों बार बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'जिद्दी' है। सबसे पहले यह फिल्म साल 1948 में रिलीज हुई थी। इसमें देव आनंद, कामिनी कौशल और प्राण लीड रोल में थे और यह उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी।
इसके बाद 'जिद्दी' नाम से साल 1964 में फिल्म बनी। इसमें जॉय मुखर्जी और आशा पारेख की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया और यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी।
फिर तीसरी बार 'जिद्दी' नाम की फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई। इसमें सनी देओल, रवीना टंडन, राज बब्बर और आशीष विद्यार्थी जैसे स्टार्स नजर आए थे। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई और यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म बन गई।