वो 1 मनहूस टाइटल, जिस पर 8 साल बनीं में 2 बार फिल्में, दोनों सुपर Flop
बॉलीवुड में एक फिल्म दो बार बनी और दोनों ही बार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। पहल 1991 में धर्मेंद्र, अरुणा ईरानी और चंकी पांडे के साथ आई, जबकि दूसरी 1999 में अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर और तब्बू जैसे सितारों के साथ रिलीज हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड में एक नाम पर कई फिल्में बनती रहती हैं। कुछ हिट और कुछ फ्लॉप होती हैं। हालांकि, आज हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने वाले हैं, वो एक नाम से दो बार बनी और दोनों बार सुपर फ्लॉप रहीं।
हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो 'कोहराम' है। यह फिल्म साल 1991 में सबसे पहले रिलीज हुई थी और महा फ्लॉप साबित हुई थी।
साल 1991 में आई 'कोहराम' में धर्मेंद्र, अरुणा ईरानी और चंकी पांडे लीड रोल में थे। इतने बड़े सुपरस्टार्स होने के बावजूद ये फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता भी नहीं चला।
फिर इस फिल्म के फ्लॉप होने के 8 साल बाद यानी साल 1999 में 'कोहराम' नाम से फिर से एक फिल्म रिलीज हुई और यह बुरी तरह फ्लॉप हुई।
इसमें अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर और तब्बू जैसे सेलेब्स लीड रोल में थे। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और नाना की अनबन हो गई थी और फिर इस फिल्म के बाद दोनों ने आज तक साथ काम नहीं किया।