- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड के 7 सबसे पॉवरफुल खानदान, एक फैमिली तो 95 साल से कर रही इंडस्ट्री पर राज
बॉलीवुड के 7 सबसे पॉवरफुल खानदान, एक फैमिली तो 95 साल से कर रही इंडस्ट्री पर राज
Bollywood Most Popular Families: वर्ल्ड फैमिली डे के मौके पर आपको बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से एक खानदान तो पिछले 95 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहा हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गुरुवार को वर्ल्ड फैमिली डे हैं। इस मौके पर आपको फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे परिवारों से मिलवा रहे हैं, जो काफी फेमस हैं। इस परिवारों के कई मेंबर्स बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव हैं।
1. बॉलीवुड का सबसे बड़ा खानदान है कपूर। ये परिवार पिछले 95 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। पृथ्वीराज कपूर ने एक्टिंग सफर शुरू किया था। तब से अभी तक इस परिवार के कई मेंबर्स फिल्मों में काम कर चुके हैं और कर रहे हैं। राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर से लेकर करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर तक फिल्मों में हैं।
2. अनिल कपूर का खानदान भी सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। ये परंपरा उनके पिता सुरिंदर कपूर ने शुरू की थी। इसके बाद अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर फिल्मों में आए। फिर अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर फिल्मों में एक्टिव हैं।
3. अमिताभ बच्चन का खानदान भी लंबे समय से फिल्मों में एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन एक्टिंग शुरू की। जया बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के बाद अब बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मों में आ गए हैं।
4. धर्मेंद्र की फैमिली भी फिल्मों में सालों से हैं। धर्मेंद्र ने एक्टिंग शुरू की। फिर हेमा मालिनी के बाद सनी देओल, बॉबी देओल भी फिल्मों में आए। भतीजा अभय देओल भी एक्टिंग फील्ड में आया। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी एक्टिंग में किस्मत आजमाई। पोता करन देओल भी कुछेक फिल्मों में दिखा।
5. सलमान खान का खानदान भी काफी सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। सलीम खान ने एक्टिंग का सिलसिला शुरू किया। फिर सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान फिल्मों में आए। सलीम खान के दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
6. शाहरुख खान का परिवार भी फिल्मों में है। शाहरुख ने एक्टिंग की परंपरा शुरू की। फिर बेटी सुहाना और बेटा आर्यन भी फिल्मों में आए। पत्नी गौरी खान भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
7. आमिर खान का परिवार भी फिल्मों से सालों से जुड़ा है। पिता ताहिर हुसैन, चाचा नासिर हुसैन प्रोड्यूसर डायरेक्टर रहे हैं। फिर आमिर खान फिल्मों में आए। बहन निकहत भी कुछ फिल्मों में दिखीं। फिर भांजा इमरान खान और बेटा जुनैद खान भी फिल्मों में आए।