कौन थी 17 साल की टिकटॉकर Sana Yousaf, गोली मार कर जिसकी हत्या की गई?
पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसफ की हत्या की खबर ने उन्हें जानने वाले हर शख्स को हैरान कर दिया है। हैरानी की वजह यह भी है कि वे अभी महज 17 साल की थीं और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रही थीं। जानिए क्या है पूरा मामला और कौन थीं सना यूसफ...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सना यूसफ की उनके घर में हुई हत्या
रिपोर्ट्स की मानें तो 17 साल की टिकटॉकर सना यूसफ की हत्या उनके घर के अंदर ही की गई। वे इस्लामाबाद में रहती थीं। उनके क़त्ल की खबर से ना केवल उनके फैन सदमे में हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर सनसनी भी फ़ैल गई है।
सना यूसफ की हत्या किसने की?
रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर ने सना यूसफ को बेहद नजदीक से गोली मारी। कहा जा रहा है कि एक अनजान शख्स उनके घर में घुसा, उसने उन्हें गोली मारी और फिर मौके से भाग गया। सना को दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस्लामाबाद में कहां रहती थीं सना यूसफ?
बताया जा रहा है कि सना यूसफ इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में रहती थीं। पुलिस ने मौके से उनकी लाश बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (PIMS) भेजा उर जांच शुरू कर दी। हालांकि, आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।
सना यूसफ कौन थीं?
बताया जा रहा है कि सना यूसफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं। वे एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट की बेटी थीं। सोशल मीडिया पर सना बेहद एक्टिव रहती थीं और सांस्कृतिक, वीमेन राइट्स को प्रमोट करती थीं और युवाओं को एजुकेशनल मैसेज दिया करती थीं।
इंस्टाग्राम पर सना यूसफ़ के कितने फॉलोअर्स
सना यूसफ के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। जबकि वे खुद सिर्फ एक अकाउंट को फॉलो करती थीं और वह भी उनका ही दूसरा अकाउंट था, जिस पर 94 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।