सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। आए दिन फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट्स सामने आ रही है, जिससे फैन्स भी क्रेजी हो रहे हैं। इसी बीच अब एक धमाकेदार जानकारी सामने आई है। पता चल गया है कि फिल्म का टीजर कब और किस दिन रिवील होगा।
सनी देओल का मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म बॉर्डर 2 को देखने का हर किसी को बेताबी से इंतजार है। फिल्म से जुड़ी अपडेट्स मेकर्स समय-समय पर शेयर करते रहते हैं। वहीं, जो ताजा अपडेट सामने आया है वो काफी जोरदार है। दरअसल, मूवी का नया धांसू पोस्टर रिवील करने के साथ ये भी बताया गया है कि इसका टीजर किस दिन और कितने बजे रिलीज जाएगा। आपको बता दें कि मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं।
सनी देओल की बॉर्डर 2 का नया पोस्टर
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का नया और धमाकेदार पोस्टर सामने आया है। इसमें सनी के साथ फिल्म के 3 और फौजी यानी वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में चारों स्टार्स का गजब का लुक देखने को मिल रहा है। आसमान में आग बरसाते फाइटर जेट और जमीन पर फौजी बंदूकें ताने दिख रहे हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा- अजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद और साल का सबसे भव्य टीजर लॉन्च -एक साथ! #बॉर्डर2 का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज होगा। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। @iamsunnydeol @varundvn @diljitdosanjh @ahan.shetty. पोस्टर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि वे फिल्म का देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। कईयों ने कहा कि पोस्टर देख उनके रोंगटे खड़े हो गए।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की Border 2 का गाना संदेशे आते हैं.. इस दिन होगा रिलीज, टीजर डेट भी आउट
कब और कितने बजे आएगा बॉर्डर 2 का टीजर
सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर भारत के विजय दिवस के मौके पर यानी 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ये टीजर दोपहर 1.30 बजे रिवील होगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 16 दिसंबर को टीजर रिलीज होने के बाद इसे 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के साथ भी दिखाया जाएगा। जेम्स कैमरून की इस फिल्म से सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ निर्देशक अनुराग सिंह और भूषण कुमार भी टीजर प्रीमियर में शामिल होंगे। वहीं, फिल्म का गाना संदेशे आते हैं.. क्रिसमस के मौके पर जारी किया जाएगा।
बॉर्डर 2 की कास्ट
बॉर्डर 2 डायरेक्टर जेपी दत्ता की वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है जो 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखना आज भी लोग पसंद करते हैं। वहीं, अनुराग सिंह की निर्देशित बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा लीड रोल में हैं।
