कौन है यह हीरोइन, जिसने 6 मूवी के बाद छोड़ दी एक्टिंग
'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं सोनिया बंसल ने एक्टिंग वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। उनकी मानें तो एक्टिंग वर्ल्ड में आकर उन्होंने अपने आपको खो दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोनिया बंसल ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "हम हर चीज को करने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि खुद को ही भूल जाते हैं। मुझे एहसास हुआ कि मैं यह भी नहीं जानती कि मेरा उद्देश्य क्या है? परफेक्ट बनने, रिलेवेंट बने रहने और ज्यादा कमाने की दौड़ में मैंने खुद को खो दिया।"
सोनिया ने आगे कहा, "पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी मेरे पास सब था, लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी। और अगर आपके पास शांति नहीं है तो आप पैसे का क्या करेंगे? बाहरी तौर पर आपके पास सबकुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं तो यह बेहद अंधेरे से भरी जगह है।"
सोनिया की मानें तो अब वे लाइफ कोच और स्प्रिचुअल हीलर बनना चाहती हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं गहरा अध्ययन करना चाहती हूं कि वाकई मैं अपनी जिंदगी में क्या चाहती हूं? इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी। यह मुझे सांस लेने की इजाजत नहीं देती। मैं और दिखावा नहीं करना चाहती। मैं अपने लिए प्रामाणिक रूप से जीना चाहती हूं और लाइफ कोच और स्प्रिचुअल हीलर बनना चाहती हूं।"
बकौल सोनिया, "आप नहीं जानते कि आपकी जिंदगी कब बदल जाएगी। आप नहीं जानते कि कब मौत दस्तक देगी। और अगर तब तक हमने सच्चाई से जिंदगी नहीं जी तो इस जर्नी का क्या मतलब है?"
सोनिया बंसल हिंदी और तेलुगु फिल्मों की हीरोइन हैं। 28 साल की सोनिया ने 2019 में हिंदी फिल्म 'नॉटी गैंग' से डेब्यू किया था। बाद में वे हिंदी की 'डुबकी','गेम 100 करोड़ का', 'शूरवीर' और तेलुगु की 'धीरा' में नज़र आ चुकी हैं। उनकी एक अन्य तेलुगु फिल्म 'यस बॉस' अभी प्रोडक्शन स्टेज में है।
सोनिया बंसल ने 'बिग बॉस सीजन 17' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था। 2023 में आए इस सीजन में वे 13 दिन ही घर के अंदर रह पाई थीं और फिर इविक्ट हो गई थीं।