सार
Pakistani Actress Bushra Ansari Raged On Javed Akhtar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का एक वीडियो वायरल, जिसमें वे जावेद अख्तर पर भड़कते हुए उन्हें नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहने की सलाह दे रही हैं।
Pakistani Actress Bushra Ansari Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की जान लेने की कायराना करतूत के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना नाम लिए दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर पर भड़क रही हैं। क्योंकि अख्तर ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला था। बुशरा ने ना केवल जावेद अख्तर पर निशाना साधा है, बल्कि उन्हें नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप्पी साधने की सलाह भी दी है।
जावेद अख्तर पर भड़कीं बुशरा अंसारी
वायरल वीडियो में बुशरा अंसारी कह रह हैं, "हमारे राइटर सो कॉल्ड, उनको तो बहाना ही चाहिए था। एक्चुअली उनको तो मकान किराए पे नहीं मिलता था बॉम्बे में। अपनी एग्जिस्टेन्स (मौजूदगी) के लिए जितनी चाहें वो बातें कर सकते हैं। पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं आप। कोई हया (शर्म) करें। मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फ़िज़ूल बातें कर रहे हैं।"
बुशरा ने आगे कहा, “इतना भी कोई क्या डरे, लालच करे? चलिए चुप कर जाएं आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना। और लोग भी तो चुप बैठे हैं ना।जिसके दिल में जो है, वो रखा रहे। ये तो पता नहीं क्या कह रहे हैं। अल्लाह को ही नहीं मानते, मगर...खुदा को मानें ना मानें...वो तो अल्लाह पूछेगा, हमें इससे क्या? पाकिस्तान को ये करना चाहिए, वो करना चाहिए। कौन हैं ये लोग?” बुशरा ने आगे बताया कि उन्हें एक इंडियन लड़की मिली, जिसने बेहद प्यार से बात की। वे कहती हैं, "लोग नहीं हैं बुरे। ये आप लोग भड़का रहे हैं एक-दूसरे को और कर रहे हैं खराब।"
जावेद अख्तर ने क्या कुछ कहा था?
जावेद अख्तर ने ग्लोरियस महाराष्ट्र फेस्टिवल के शुभारंभ के मौके पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था, "यह सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुका है। मैं केंद्र सरकार से तुरंत कदम उठाने की गुजारिश करता हूं। सीमा पर पटाखे फोड़ने से काम नहीं चलेगा। अब कड़ा कदम उठाएं। कुछ ऐसा करें कि पागल आर्मी चीफ (पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर) की तरह कोई और भाषण ना दे सके। हिंदू मुस्लिम अलग समुदाय हैं। उसे इस बात की परवाह नहीं है कि उसके देश में भी हिंदू हैं। तो क्या उनका कोई सम्मान नहीं है? वह किस तरह का इंसान है? उन्हें ऐसा करारा जवाब मिलना चाहिए कि याद रखें। इससे कम पर उनका ध्यान नहीं जाएगा। मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन इतना पता है कि यह आर या पार का समय है।"
कौन हैं बुशरा अंसारी?
बुशरा अंसारी पाकिस्तानी एक्ट्रेस, कॉमेडियन, सिंगर और प्ले राइटर हैं। उन्होंने 'जवानी फिर नहीं आनी', 'हो मन जहां' जैसी फिल्मों और 'आंगन तरहा', 'कारवां', 'नीले हाथ', 'मकान', 'मेरे दर्द को जो जुबान मिले', 'पाकीज़ा' और 'कभी मैं कभी तुम' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है।