कौन है वो एक्ट्रेस, जिसे मिली थी 'गे' आदमी से शादी करने की सलाह?
नीना गुप्ता और टीवी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। सभी जानते हैं कि वे संभवतः पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की पीक पर बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया था। एक बार नीना को एक ‘गे’ आदमी स शादी से शादी करने की सलाह दी गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
यह उस वक्त की बात है, जब 1980 के दशक में नीना गुप्ता का अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ चल रहा था और वे उनके साथ रिश्ते में रहते हुए प्रेग्नेंट हो गई थीं।
विवियन रिचर्ड्स की नीना से शादी नहीं हो सकी, क्योंकि वे पहले से ही शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं थे। यह नीना गुप्ता के लिए वाकई बहुत मुश्किल भरा वक्त था। लेकिन उन्होंने उस वक्त का हिम्मत से सामना किया।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो नीना गुप्ता ने एक बातचीत में प्रेग्नेंसी के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। उनके मुताबिक़, ऐसे वक्त में उनके एक दोस्त को उनकी चिंता हुई और उसने उन्हें एक 'गे' शख्स से शादी करने की सलाह दी थी।
नीना के मुताबिक़, उनके दोस्त सुजोय मित्रा ने उनसे कहा कि वे एक गे बिजनेसमैन से शादी कर लें, ताकि यह कह सकें कि मसाबा उसकी बेटी है। लेकिन वह उनकी और उनकी बेटी की जिंदगी में शामिल नहीं होगा।
बकौल नीना, "मुझे उस पर हंसी आ गई, क्योंकि मुझे सिर्फ विवाद से बचने के लिए शादी करना सही नहीं लगा। मैं जानती थी कि मुझे कठिन सवालों का जवाब देना होगा।"
नीना गुप्ता ने इसी बातचीत में आगे कहा था, "पब्लिक फिगर होने के का मतलब यह था कि हमारी जिंदगी मेरी और मेरे बच्चे की जिंदगी हमेशा कयासों में घिरी रहेगी। मैंने खुद से कहा कि जब मैं उस ब्रिज पर पहुंचूंगी तो उसे पार कर लूंगी। तब तक मैं जितने संभव होंगे उतने ढीले-ढाले कपड़ों में खुद को छुपाती रहूंगी।"
नीना गुप्ता ने यह दावा भी किया था कि फिल्ममेकर सतीश कौशिक ने उनके सामने शादी की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि अगर बेबी काले रंग का हुआ तो वे कह देंगे कि यह उनका बच्चा है और फिर वे शादी कर लेंगे। इससे किसी को कोई संदेह नहीं होगा।
2 नवम्बर 1989 को नीना गुप्ता ने 30 साल की उम्र में बिना शादी ही मसाबा गुप्ता को जन्म दिया, जो अब बॉलीवुड की फेमस फैशन डिजाइनर हैं। मसाबा के जन्म के 19 साल बाद नीना ने विवेक मेहरा से शादी की।