- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PM MODI ने Waves 2025 की ओपनिंग, अक्षय कुमार ने क्यों किया स्पीकर बनने से इंकार
PM MODI ने Waves 2025 की ओपनिंग, अक्षय कुमार ने क्यों किया स्पीकर बनने से इंकार
पीएम मोदी ने WAVES 2025 का उद्घाटन किया, दिग्गजों को सम्मानित किया। अक्षय कुमार ने स्पीकर बनने की जगह दिग्गजों से सवाल पूछना ज़्यादा पसंद किया। शाहरुख, आलिया, रणबीर समेत कई सितारे मौजूद रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
WAVES Summit 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मई को पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट ( Waves 2025) का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में गुरु दत्त, पी. भानुमति और ऋत्विक घटक सहित इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पांच दिग्गजों के नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी किए ।
वेव्स समिट में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाली शाहरुख खान भी मौजूद रहे। उन्होंने दीपिका पादुकोण और करन जौहर के साथ ग्रुप डिस्कशन किया। एसआरके ने अपने फनी अंदाज से ऑडियंस को खूब हंसाया। वे बोतल के साथ रोमांस करते हुए नजर आए।
हेमा मालिनी, चिरंजीवी और मोहनलाल के ग्रुप के साथ चर्चा के लिए अक्षय कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान केसरी चैप्टर 2 एक्टर ने बताया की उन्हें यहां बतौर स्पीकर बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने इतने बड़े दिग्गजों के बीच स्पीकर के बजाए लीजेंड के साथ सवाल करने के ऑप्शन को चुना। अक्षय कुमार यहां बतौर मॉडरेटर उपस्थित रहे।
मोहनलाल ने वेव्स 2025 से अक्षय कुमार, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी और चिरंजीवी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की।
फिल्म इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकार आपस में हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए। फैंस इन सभी को साथ देखकर एक्साइटेड हो गए।
समिट में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ मौजूद रहे। बाहुबली, आरआरआऱ डायरेक्टर उनके बगल में बैठे दिखाई दिए।