क्या shah rukh khan की ये 3 फिल्में हैं साउथ की रीमेक? जमकर की कमाई
शाहरुख खान की 'डंकी', 'पठान' और 'डॉन' जैसी फिल्मों के साउथ रीमेक होने की चर्चा है। क्या ये सच है? जानिए इन फिल्मों का कनेक्शन साउथ इंडस्ट्री से।
- FB
- TW
- Linkdin
)
साउथ इंडस्ट्री में फिल्मों को बहुत शिद्दत से बनाया जाता है। यहां एक्टर के स्टारडम से ज्यादा कहानी को इंपोर्टेस दी जाती है। यही वजह है कि फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं। अक्सर फैंस ये सवाल इंटरनेट पर पूछते हैं कि क्या शाहरुख खान भी साउथ की रीमेक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
साउथ में फिल्मों को लेकर गजब का जुनून है। यहां प्रोड्यूसर, राइटर डायरेक्टर एक फिल्म के लिए अपना सबकुछ झोंक देते हैं। इसी वजह से यहां यूनिकनेस दिखाई देती है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की कुछ फिल्मों को साउथ की रीमेक या इंस्पायर बताया जाता है ।
डंकी (2023):
शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी, दुलकर सलमान की सुपरहिट मूवी 'कॉमरेड इन अमेरिका' (CIA) से इंस्पायर है। इस अनऑफिशियल रीमेक भी बताया जाता है।
कमाई वर्ल्ड वाइड : 470.60 करोड़ रु
भारत में : 222.42 करोड़ रु
'पठान' (2023):
साल 2023 में शाहरुख खान की जवान और पठान मूवी ब्लॉकबस्टर हुईं थीं। कथित तौर पर पठान फिल्म को मलयालम मूवी को 'अय्यप्पनम कोशियुम' की हिंदी रीमेक बताया जाता है। हालांकि इसे भी ऑफीशियल नहीं किया गया है।
कमाई वर्ल्ड वाइड : 1055 करोड़ रु
भारत में : 543.09 करोड़ रु
"जवान" ( 2023 )
एटली की फिल्म "जवान" की स्टोरी साल 1989 की तमिल फिल्म "थाई नाडू" के काफी करीब है। सोशल मीडिया में इसे भी रीमेक बताया जाता है।
कमाई वर्ल्ड वाइड : 1148.32 करोड़ रु
भारत में : 705 करोड़ रु करोड़ रु
डॉन' (2010):
साल 1985 में अमिताभ बच्चन की डॉन सुपरहिट मूवी हुई थी। इस फिल्म का रीमेक साल 2010 में बनाया गया था। जिसमें शाहरुख खान ने बिगबी वाला रोल निभाया था।