सार

Ira Khan emotional breakdown: आमिर खान की बेटी आयरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आमिर को गले लगाकर रोने लगती हैं। लोग आयरा के इमोशनल होने का कारण पूछ रहे हैं।

Ira Khan emotional breakdown: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते कई दिनों से अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल आमिर खान ने कुछ दिन पहले अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी लिव-इन पार्टनर गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। वहीं अब आमिर की बेटी आयरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो आमिर से मिलकर उन्हें गले लगाती हैं और फिर रोने लगती हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

क्यों इमोशनल हुईं आमिर खान की बेटी आयरा

इस वायरल वीडियो में पहले आयरा अपने पिता आमिर से कुछ कहती हैं। इसके बाद आमिर उन्हें मुड़कर बुलाते और गले लगाते हैं। इसके साथ ही उनके सिर पर किस भी करते हैं। फिर आमिर अपनी कार में जाकर बैठ जाते हैं। वहीं आयरा खान काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर लोग आयरा के रोने का कारण पूछ रहे हैं। जहां एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, 'आइरा थोड़ी परेशान लग रही है। उसे प्राइवेसी दो।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'लग रहा है कि आयरा आमिर और गौरी के रिश्ते से परेशान हैं।' आपको बता दें आयरा, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। उनका एक भाई जुनैद खान भी है।

View post on Instagram
 

 

आपको बता दें आमिर खान की बेटी आयरा ने साल 2020 में खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इसके बाद आयरा ने साल 2024 में नुपुर से शादी कर ली। नुपुर शिखरे एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वहीं आमिर खान की बात करें, तो वो फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं, जो इसी साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर रिलीज होगी।