- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kapoor खानदान का वो बेटा, जिसका एक गलत फैसला पड़ा इतना भारी, हो गया था कंगाल
Kapoor खानदान का वो बेटा, जिसका एक गलत फैसला पड़ा इतना भारी, हो गया था कंगाल
Shashi Kapoor Birth Anniversary. शशि कपूर का 87वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म पृथ्वीराज कपूर के घर 1938 में हुआ था। शशि ने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक बहुत बड़ी गलती की और वे कंगाल हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कपूर खानदान के सुपरहिट एक्टर शशि कपूर की 87वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बता रहे हैं। अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर देने वाले शशि की पहली बतौर डायरेक्टर फिल्म अजूबा थी। इस फिल्म ने उन्हें कंगाल कर दिया था।
शशि कपूर ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कुछ फिल्में प्रोड्यूस की थी। वहीं, उन्होंने पहली और आखिरी फिल्म अजूबा डायरेक्ट की थी। हालांकि, वे इस मूवी को डायरेक्ट नहीं करना चाहते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन के कहने पर उन्होंने निर्देशक की कमान संभाली।
फिल्म अजूबा को शशि कपूर ने 8 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म को रिलीज के साथ महाडिजास्टर घोषित किया गया। कहा जाता है कि सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के लिए तरसी थी। इस फिल्म से शशि कपूर को करीब 3.50 करोड़ का घाटा हुआ था। इस नुकसान की भरपाई उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेचकर की थी।
शशि कपूर की फिल्म अजूबा की कास्टिंग में अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त दखल दिया था। इसी की वजह से फिल्म जैसी बननी थी वैसी बन नहीं पाई। फिल्म में पहले अमजद खान को विलेन लिया गया था, लेकिन बिग बी की वजह से अमजद बाहर हो गए थे और अमरीश पुरी को कास्ट किया गया था। फिल्म को शशि कपूर ने निर्देशक गेनाडी वासिलीव के साथ मिलकर डायरेक्ट किया।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले शशि कपूर ने अपनी लाइफ में कुछ ऐसी गलतियां भी की थी, जिनकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था। वे कंगाल तक हो गए थे। अपना घर का सामान बेचकर उन्हें गुजारा करना पड़ा था। कहा जाता है कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था।
कहा जाता है कि खराब दौर में शशि कपूर के साथ कोई भी टॉप एक्ट्रेसेस काम करने को तैयार नहीं था। फिर नंदा ने उनके साथ किया और दोनों की फिल्म जब जब फूल खिले ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बता दें कि इसी फिल्म का रीमेक है आमिर खान-करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी।
शशि कपूर ने कन्यादान, प्यार का मौसम, हसीना मान जाएगी, आ गले लग जा, चोर मचाए शोर, सत्यम शिवम सुंदरम, काला पत्थर, दीवार, दो और दो पांच, कभी-कभी, नमक हलाल, अकेला, सिंदूर जैसी फिल्मों में काम किया।