सार
Govinda Secretary Shashi Sinha Passes Away: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा के लिए पिछले कुछ दिन काफी कठिन रहे। दरअसल पहले उन्हें गोली लग गई और फिर उनके तलाक की खबरें छाने लगीं। वहीं अब उनके सेक्रेटरी और करीबी दोस्त रहे शशि प्रभु का निधन हो गया है। वहीं इससे गोविंदा का भी बुरा हाल हो गया। इसके बाद गोविंदा, शशि के घर पहुंचे। वहीं अब गोविंदा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर गोविंदा के फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।
शशि प्रभु को कहा जाता था गोविंदा का दाहिना हाथ
वहीं शशि प्रभु के निधन के बाद कुछ लोगों को लगने लगा था कि गोविंदा का निधन हुआ है। ऐसे में एक्टर के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने गलत खबरों पर चुप्पी तोड़ी है, जिनमें उन्होंने बताया कि गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है। आपको बता दें शशि प्रभु कई सालों से गोविंदा के सेक्रेटरी का काम कर रहे थे। वहीं दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। हर अच्छे-बुरे समय में शशि गोविंदा के साथ खड़े रहे। यहां तक कि शशि प्रभु को गोविंदा का दाहिना हाथ कहा जाता था। वह गोविंदा के करियर की शुरुआत से ही उनके साथ थे। हालांकि, शशि के निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
गोविंदा के करियर में रहा इस शख्स का हाथ
यहां तक कि शशि प्रभु को गोविंदा का दाहिना हाथ कहा जाता था। वह गोविंदा के करियर की शुरुआत से ही उनके साथ थे। कहा जाता है कि गोविंदा के फिल्मी करियर में शशि प्रभु का बड़ा हाथ था। वो उनकी पहली मूवी से उनके साथ बने हुए थे। हालांकि, शशि के निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं गोविंदा के अपकिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो गोविंदा जल्द ही 'भग भाग 2' और 'पार्टनर 2' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।