सार

नाना पाटेकर ने KBC में अपने बचपन के संघर्षों का खुलासा किया, जिसमें 11 साल की उम्र में ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंट करने का काम भी शामिल था। उन्होंने पत्थर की खदान में काम करने और 25 पैसे में दिन गुजारने जैसे किस्से भी शेयर किए।

nana patekar struggle hit movies :  बॉलीवुड में ऐसे अनेक एक्टर हैं, जो बेहद गरीब फैमिली से आए, अपनी एक्टिंग की दम पर उन्होंने बड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी की। यहां हम उस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, जो महज 11 साल की उम्र में सड़कों पर होने वाली ज़ेबरा क्रॉसिंग को पेंट करता था। इस सीनियर एक्टर ने कारगिल युद्ध में सेवा देने के लिए अपने फिल्मी करियर की भी परवाह नहीं की। ये वहीं एक्टर है जिसके बेटे की मौत होने के बाद वो लगातार 60 सिगरेट पी गया। ये और कोई नहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर हैं।

नाना पाटेकर ने किया दिग्गजों के साथ काम

नाना पाटेकर ने राजकुमार, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ राजू बन गया जेंटलमैन और शक्ति: द पावर में काम किया। अब वे प्रतिष्ठित आइकन के रूप में जाने जाते हैं। नाना पाटेकर बेहद सधे हुए एक्टर हैं। वे एकदम डाउन टू अर्थ एक्टर है। महाराष्ट्र के रायगढ़ मुरुद-जंजीरा में एक किसान परिवार में जन्मे नाना ने अपनी लाइफ के शुरुआती दिनों को बेहद मुफलिसी में बिताया था।

केबीसी 16 में नाना ने किए बड़े खुलासे

हाल ही में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड के दौरान नाना पाटेकर गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 11 साल की उम्र में पत्थर की खदान में भी काम किया, नाना ने कहा कि "हम ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंट करते थे और इसके लिए 15 रुपये कमाते थे। इस बात की संतुष्टि थी कि हमें पैसे के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ती थी। जो भी काम मिला, मैंने कर लिया। उस समय हमारी पॉकेट मनी 25 पैसे थी और मैं उसी से पूरा दिन गुज़ार लेता था। इन तमाम मुश्किलों के बावजूद हालातों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

नाना पाटेकर की हिट मूवी

नाना पाटेकर ने 1978 में गमन से शुरू हुई, इसमें वे विलेन के किरदार में नजर आए थे। उन्हें अंकुश (1986) से सक्सेस थीं । परिंदा, क्रांतिवीर, तिरंगा, अग्नि साक्षी, खामोशी और भूत जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। अग्नि साक्षी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

नाना पाटेकर की नेट वर्थ

नाना पाटेकर जब शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो वे अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर खेती करते हैं, फल और अनाज उगाते हैं। पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये है, जो फिल्मों और ऐड के जरिए कमाई है।