एक्टर विजय राज को 2020 के यौन शोषण मामले में बड़ी राहत मिली है। गोंदिया कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया।
दिग्गज एक्टर विजय राज को 2020 के से*सुअल हैरेसमेंट केस में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है। गुरुवार (15 मई) को कोर्ट ने उनके खिलाफ सबूतों के अभाव के चलते उन्हें आरोप मुक्त कर दिया है। दरअसल, 2020 में एक को-स्टार ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह तब की बात है, जब विजय ने विद्या बालन के साथ उनकी फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग की थी। 5 साल से विजय राज के खिलाफ यह केस चल रहा था। लेकिन बताया जा रहा है कि प्रॉसिक्यूशन इस मामले में पर्याप्त सबूत देने में असफल रहा।
कोर्ट ने विजय राज को से*सुअल हैरेसमेंट के आरोप से मुक्त किया
विजय राज के खिलाफ यह मामला महाराष्ट्र के गोंदिया कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले से उनका नाम हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन इस मामले में पर्याप्त सबूत देने में असफल रहा। कथिततौर पर कोर्ट ने यह भी कहा कि जांच अधिकारी ने इस मामले की आगे कोई जांच नहीं की। विजय राज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 354-A (से*सुअल हैरेसमेंट) और 354-D (पीछा करना) के तहत मामला दर्ज हुआ था। अब कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन पर से ये चार्जेस हटा दिए हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, "प्रॉसिक्यूशन ने जो सबूत पेश किए हैं, वे बेहद कमज़ोर और अपर्याप्त मालूम होते हैं। यहां तक कि जो CCTV फुटेज दिखाए गए हैं, उनमें भी आरोपी द्वारा कथित कृत्य करना स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है। प्रॉसिक्यूशन आरोपी के अपराध को निर्णायक रूप देने में विफल रहा।"
विजय राज को काम से हाथ धोना पड़ा था!
विजय राज पर कोर्ट का फैसला आने के बाद उनकी वकील सवीना बेदी सच्चर ने कहा कि जिस वक्त एक्टर पर आरोप लगाए गए, उस वक्त वे नागपुर में 'शेरनी' की शूटिंग का रहे थे। केस की वजह से उन्हें ना केवल शूटिंग बीच में छोड़नी पड़ी, बल्कि उसके बाद उन्हें काम से भी हाथ धोना पड़ा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "अब जबकि उन्हें निर्दोष घोष किया जा चुका है तो इससे उन लोगों की आंखें खुलनी चाहिए, जो हर आरोपी को अपराधी के तौर पर देखने लगते हैं।"
क्या है पूरा मामला?
गोंदिया के रामपुर पुलिस थाने में विजय राज की एक को-एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि 25 अक्टूबर 2020 की रात और 29 अक्टूबर की सुबह एक्टर ने उसका Se*ual Harassment किया था। दावा किया गया था कि यह सब उस होटल में हुआ था, जहां फिल्म का क्रू ठहरा हुआ था। 4 नवम्बर 2020 को विजय राज को मध्य प्रदेश के बालाघाट से अरेस्ट किया गया था, जहां वे 'शेरनी' की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, उसी दिन उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था।