- Home
- Entertainment
- Bollywood
- BO पर धमाका मचाने आ रहीं ये 7 हॉरर-कॉमेडी फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज
BO पर धमाका मचाने आ रहीं ये 7 हॉरर-कॉमेडी फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज
Upcoming Horror Comedy: बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए 7 बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्में लाइनअप में हैं। इनमें थामा, भूत बंगला और भेड़िया 2 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी लिस्ट..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

भेड़िया 2
'भेड़िया 2' साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 14 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थामा
फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ परेश रावल भी लीड रोल में नजर आएंगे।
भूत बंगला
फिल्म 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार और तब्बू लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है।
द राजा साहब
फिल्म 'द राजा साहब' में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
मुंज्या 2
फिल्म 'मुंज्या' की सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसमें अभय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अवनीत कौर भी अहम रोल में दिखाई देंगी।
स्त्री 3
फिल्म 'स्त्री' के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता के बाद इसका तीसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है। इसमें लीड रोल में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखाई देंगे। ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी।
भूल भुलैया 4
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'भूल भुलैया' का चौथा पार्ट आने वाला है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन साथ नजर आएंगे।