पवन कल्याण OG टिकट: पावर स्टार पवन कल्याण की नई फिल्म OG का पहला टिकट उनके जन्मदिन पर निजाम क्षेत्र के लिए लाखों रुपए में नीलाम हुआ। अमेरिका फैन क्लब ने यह टिकट खरीदा और ये संपूर्ण राशि जनसेना पार्टी फंड में दान की जाएगी। 

Pawan Kalyan OG Ticket Auction: पवन कल्याण की पिछली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बावजूद इसके उनकी अपकमिंग फिल्म 'OG' का जबरदस्त क्रेज है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का पहला टिकट लाखों में रुपए में बिका है। दरअसल, मंगलवार (2 सितम्बर) को OG स्टार पवन कल्याण 54 साल के हुए। उनके बर्थडे के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने ऑनलाइन बोली लगवाई। निजाम में लगी इस बोली में पवन कल्याण के फैन्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में इसका असली उम्मीदवार भी मेकर्स को मिल गया।

कितने में बिका पवन कल्याण की OG का पहला टिकट?

पवन कल्याण की आने वाली फिल्म OG के पहले शो के टिकट के लिए उनके फैन्स ने ऊंची-ऊंची बोली लगाई। अंत में उनके एक फैन क्लब ने यह टिकट 5 लाख रुपए में खरीद लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टिकट की बिक्री से आई रकम पवन कल्याण की राजनीति पार्टी जनसेना पार्टी को दान कर दी गई है। इस नीलामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें होस्ट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “निजाम के पहले टिकट की नीलामी के विजेता टीम पवन कल्याण नॉर्थ अमेरिका हैं। उन्होंने 5 लाख रुपए में यह टिकट खरीद लिया है। यह रकम 3 दिन के भीतर जनसेना पार्टी को दान कर दी जाएगी।”

 

Scroll to load tweet…

 

इसे भी पढ़ें : पवन कल्याण की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, इनमें 5 फ्लॉप, सिर्फ 2 ब्लॉकबस्टर

कब रिलीज होगी पवन कल्याण की फिल्म OG?

सुजीत के निर्देशन में बनी OG का पूरा टाइटल 'दे कॉल्ड हिम ओजी' है। यह फिल्म 25 सितम्बर 2025 को रिलीज हो रही है। फिल्म में इमरान हाशमी बतौर विलेन नज़र आएंगे। यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि उनके किरदार का नाम ओमी भाऊ होगा। पवन कल्याण फिल्म में ओजस गंभीरा उर्फ़ OG के रोल में दिखेंगे। इन दोनों के अलावा प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमान जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे।

पवन कल्याण की पिछली फिल्म का हाल

पवन कल्याण पिछली बार फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ में दिखाई दिए थे। लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 115.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।