कौन था 32 साल का यह एक्टर, जिसने शादी के 3 साल बाद कर ली ख़ुदकुशी?
मराठी एक्टर तुषार घाडीगांवकर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। महज 32 साल की उम्र में तुषार ने दुनिया को अलविदा कहा। उनकी ख़ुदकुशी की खबर ने उन्हें जानने वाले हर शख्स को हैरान कर दिया है। जानिए तुषार घाडीगांवकर के बारे में सबकुछ...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कौन थे तुषार घाडीगांवकर?
तुषार घाडीगांवकर मराठी एक्टर थे। उन्होंने 'ज़ोम्बिली', 'भाऊबली' और' मन कस्तूरी रे' (तेजस्व प्रकाश और अभिनय बरदे के साथ) जैसी फिल्मों में काम किया था और अपने छोटे-छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण रोल से दर्शकों का दिल जीता था।
कब हुआ तुषार घाडीगांवकर का निधन?
तुषार घाडीगांवकर सिर्फ फिल्मों ही नहीं, मराठी टीवी शोज के एक्टर भी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 20 जून को ख़ुदकुशी कर ली। निधन के वक्त वे महज 32 साल के थे। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग उनके सुसाइड से हैरान और सदमे में हैं।
तुषार घाडीगांवकर ने ख़ुदकुशी क्यों की?
बताया जा रहा है कि फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर्स में काम करने के बावजूद तुषार घाडीगांवकर काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। काम की कमी के चलते वे तनाव में थे और इसी के चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा घातक कादम उठा लिया।
कहां रहते थे तुषार घाडीगांवकर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुछ साल पहले तुषार घाडीगांवकर भांडुप से मुंबई शिफ्ट हुए थे। वे मुंबई के वेस्टर्न सबअर्बन इलाके में स्थित राम मंदिर के पास एक किराए के अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके पैरेंट्स भांडुप में ही रह रहे थे।
तुषार घाडीगांवकर की पत्नी का नाम, कब हुई थी शादी?
तुषार घाडीगांवकर की पत्नी का नाम सिद्धि है। 2022 में उनकी शादी हुई थी। 24 अप्रैल 2022 को उन्होंने खुद शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और लिखा था, "नए सीजन की शुरुआत।"