काम न मिलने के तनाव में मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या कर ली। फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

मराठी रंगमंच, फिल्म और टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या कर ली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, काम ना मिलने के तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया। इस खबर से मराठी मनोरंजन जगत सदमे में है, और उनके निधन से परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरा धक्का लगा है। लवंगी मिरची, मन कस्तुरी रे, भाऊबळी, उनाड, झोंबिवली, सुखाच्या सरींनी हे मन बावरे, और संगीत बिबट आख्यान जैसी कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स और नाटकों में तुषार ने अभिनय किया था। हाल ही में वह सन मराठी पर 'सखा माझा पांडुरंग' सीरियल में भी नजर आए थे।

सिंधुदुर्ग से मुंबई: एक्टिंग का सफर 

सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली के रहने वाले तुषार, रुपारेल कॉलेज के नाट्य विभाग में सक्रिय थे। दोस्तों के बीच वह 'घाड्या' के नाम से मशहूर थे। कॉलेज के बाद उन्होंने नाटक, टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय का सफर शुरू किया।

आत्महत्या से अधूरा रह गया सपना 

तुषार द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से उनका अभिनय का सफर अधूरा रह गया। माना जा रहा है कि आज के तनावपूर्ण माहौल में काम की कमी और मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

तुषार के निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक

‘चला हवा येऊ द्या’ फेम अभिनेता अंकुर वाढवे ने फेसबुक पोस्ट में लिखा: “दोस्त, क्यों? काम आते-जाते रहते हैं! हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए था, लेकिन आत्महत्या कोई हल नहीं है! तुषार, तुम हार गए मतलब हम सब हार गए...”

 

View post on Instagram
 

 

वैभव मांगले ने लिखा: "लोग अंदर से बहुत टूटे हुए हो सकते हैं… उम्मीदें और हकीकत का गणित कभी नहीं मिलता… लोग बोलते नहीं… सुनने वाले कान नहीं… अपनापन नहीं… ऐसे लोग बाद में अकेले पड़ जाते होंगे क्या?"

मुग्धा गोडबोले, समीर पाटील, अभिषेक देशमुख जैसे कई कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर तुषार के निधन पर शोक जताया है।

दो हफ्ते पहले शेयर की थी हंसती हुई तस्वीर... अब गम का साया

 मौत से दो हफ्ते पहले तुषार ने जो हंसती हुई तस्वीर शेयर की थी, उस पर उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने दुख जताया है।