टाइगर श्रॉफ का एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वे एक फीमेल फैन के साथ बाइसेप्स पोज़ बनाते दिख रहे हैं। इसके बाद टाइगर हंसने लगते हैं। फैंस ने इस वीडियो पर खूब कमेंट दिए हैं।
Tiger Shroff Fan Mimics Biceps Pose : टाइगर श्रॉफ को मुंबई में कैजुअल आउटिंग के दौरान स्पॉट किया गया। यहां उन्हें एक फीमेल फैन ने साथ में सेल्फी देने की रिक्वेस्ट की । इसके बाद जो हुआ उसने कैमरामैन के चेहरे पर भी हंसी ला दी। वहीं टाइगर तो हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
टाइगर श्रॉफ ने पूरी की फीमेल फैन की डिमांड
इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, टाइगर को एक फीमेल फैन की रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए देख सकते हैं। वह उसके साथ अपने एब्स दिखाते और मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं।
लड़की के Biceps देख टाइगर श्रॉफ की छूटी हंसी
टाइगर श्रॉफ का फीमेल फैन के साथ बातचीत करते देखा गया। हालांकि ये तो नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही इसने एक्टर की कॉपी करना शुरु किया तो माहौल एकदम बदल गया । इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर की फिजिक और ज़बरदस्त स्टाइल नजर आ रहा है। इस बीच ब्लैक कलर की ड्रेस पहने एक फैन उनसे सेल्फी के लिए कहती है। एक्टर इसके लिए राजी हो जाते हैं, वो अचानक से अपने बाइसेप्स दिखाने के लिए कहती है। जिसे टाइगर मान लेते हैं, इसके बाद ये लड़की भी ठीक वैसा ही पोज बनाती है। इसके बाद टाइगर की तेज हंसी छूट जाती है। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
टाइगर श्रॉफ के फैंस ने दिए कॉम्प्लीमेंट
वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया है। कई लोगों दिल के इमोजी शेयर किए हैं। वहीं कुछ नेटीजन्स ने कहा टाइगर को देखकर किसी को भी जोश आ सकता है। कोई नहीं लड़की ने पूरी हिम्मत दिखाई । वहीं कई यूजर्स ने टाइगर को बॉलीवुड का सबसे फिट एंड फाइन एक्टर बताया है।
फिल्मों की बात करें तो टाइगर श्रॉफ लास्ट रिलीज एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। इसमें क्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी थे। इस मूवी को अली अब्बास जफर ने डायेरक्ट किया है।