सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भावुक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लोगों से नेगेटिविटी के लिए SSR के नाम का इस्तेमाल ना करने की अपील की है। CBI ने कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट सबमिट कर दी है।
सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने भाई को याद कर रही हैं। श्वेता सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि उनका भाई अब भी अपने फैन्स के दिलों में जिंदा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि नेगेटिविटी के लिए SSR के नाम का इस्तेमाल ना किया जाए। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। उनकी लाश उनके मुंबई स्थित फ़्लैट में मिली थी।
सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन की पोस्ट
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए लिखा है, "आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है। 14 जून 2020 को उनकी मौत से अब तक काफी कुछ हो चुका है। अब CBI ने कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट कर दी है और हम इसे रिट्राइव करने की प्रोसेस में हैं। लेकिन आज मैं यह कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो और भगवान या अच्छाई पर से अपना विश्वास मत खोओ। हमेशा याद रखो कि हमारे सुशांत के पास पवित्रता, जिंदगी और सीखने के प्रति अदम्य उसाह, प्यार से भरा एक दिल था, जो सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करने और चैरिटी में यकीन रखता था।"
श्वेता सिंह कीर्ति ने की निगेटिविटी ना फैलाने की गुजारिश
श्वेता ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "उसकी मुस्कराहट और उसकी आंखों में बच्चों जैसी मासूमियत थी, जो किसी के भी दिल में प्यार की लहर दौड़ा सकती थी। हमारा सुशांत इसी के लिए खड़ा था। हमें भी इसी के लिए खड़े होना है। भाई कहीं गया नहीं है। यकीन मानिए वह आप में है। मुझमें है। हम सब में है। हर बार जब हम पूरे दिल से प्यार करते हैं, हर बार जब हमारे पास जिंदगी के प्रति बच्चे जैसी मासूमियत होती है, हर बार जब हम और ज़्यादा सीखने के इच्छुक होते हैं, हम उसे ज़िंदा पाते हैं। निगेटिविटी फैलाने के लिए भाई के नाम का इस्तेमाल ना करें। उसे यह पसंद नहीं था। वह इसके साथ नहीं खड़ा था। देखिए उसने कितने लोगों के दिल और दिमाग को छुआ और उन्हें प्रभावित किया। आइए उनकी विरासत को बनाएं रखें। आप एक जलती हुई मोमबत्ती बनें और विरासत को बनाए रखने के लिए दूसरी मोमबत्तियों को जलाएं।"
बता दें कि सुशांत के निधन के लगभग 5 साल बाद CBI ने अपनी क्लोजिंग रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट कर दी है। इसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका से इनकार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आरोपों की पुष्टि के लिए किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं।