Rhea Chakraborty Pain: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने और अपने भाई शोविक के संघर्षों के बारे में खोला। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें काम मिलना बंद हो गया और शोविक का करियर कैसे प्रभावित हुआ।

Rhea Chakraborty Interview About Sushant Singh Rajput Case : एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वे बुरे हाल में पहुंच गई थीं। उनकी मानें तो ना सिर्फ उन्हें काम मिलना बंद हो गया था, बल्कि उनके भाई शोविक को भी कोई जॉब देने को तैयार नहीं था। एक हालिया इंटरव्यू में 32 साल की रिया चक्रवर्ती ने आपबीती शेयर की है। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी लाश उनके फ़्लैट में मिली थी। उस वक्त रिया चक्रवर्ती SSR की गर्लफ्रेंड थीं। रिया पर अपने बॉयफ्रेंड को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

जब सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसी थीं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने CNBC TV 18 से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि सुशांत की मौत के बाद जब वे जांच के घेरे में आईं और उन्हें ड्रग्स केस में उन्हें और उनके भाई शोविक को जेल जाना पड़ा तो उनका करियर तबाह हो गया था। बकौल रिया, "जब हम उस ट्रेजेडी से गुजर रहे तो हम दोनों का करियर ख़त्म हो गया था। मुझे एक्टिंग का काम मिलना बंद हो गया था और शोविक को CAT में 96 पर्सेंटाइल मिले और उसे उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह बाहर आया तो पहली तिमाही बीत चुकी थी और साथ-साथ उसका MBA करियर और फ्यूचर प्लान सब तबाह हो गया था।"

रिया चक्रवर्ती के भाई को कोई नहीं देना चाहता था जॉब

रिया ने अपने भाई के बारे में बताते हुए आगे कहा, "इसके (गिरफ्तारी) बाद शोविक को किसी भी कॉर्पोरेट में नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो गया। कोई भी ऐसे शख्स को काम पर नहीं रखना चाहता था, जिसके बारे में मीडिया में स्कैंडल छाए हों। कुछ समय तक तो हमें पता ही नहीं था कि हमारी जिंदगी कहां जा रही है। जैसे कि आगे क्या होगा? हम अपनी हीलिंग प्रोसेस में थे।" रिया की मानें तो इसी समय उनके और शोविक के मन में अपना क्लॉदिंग ब्रांड, चैप्टर 2, ड्रिप लॉन्च करने का ख्याल आया और उन्होंने इस विचार पर आगे बढ़ने का फैसला लिया।

SSR Case में रिया चक्रवर्ती को मिल चुकी क्लीन चिट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक दोनों को क्लीन चिट मिल चुकी है। रिया काम पर लौट आई हैं और उन्हें हाल ही में 'रोडीज' में देखा गया था। इसके अलावा रिया अपना पॉडकास्ट चैप्टर 2 भी लॉन्च कर चुकी हैं, जिसके तहत उन्होंने आमिर खान, सुष्मिता सेन, फरहान अख्तर और हनी सिंह समेत चुनिंदा सेलेब्स के इंटरव्यू लिए हैं। बात शोविक की करें तो वे लाइमलाइट से दूर रहते हैं।