सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन ने एक भावुक वीडियो शेयर किया है और CBI द्वारा केस बंद किए जाने पर सवाल उठाए हैं। दिशा सालियान की मौत से जुड़े सवालों का जवाब नहीं मिला है।
Sushant Singh Rajput Death Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत की आज यानि 14 जून को पांचवी डेथ एनीवर्सरी है। उनकी मौत को घर वाले आज भी संदेहास्पद मानते हैं। उनकी बहन ने एक वीडियो रिलीज किया है, इसमें उन्होंने भाई की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई ने केस बंद कर दिया।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया और एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सुशांत के फैंस से ‘भगवान में विश्वास न खोने’ और ‘यह याद रखने के लिए कहा कि वह किस बात के लिए खड़े थे’। इसे याद रखने के लिए कहा है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड में कई सारे पेंच फंसे हैं। जांच एजेंसी से परे आम लोगों के मन में हमेशा से ये सवाल उठता रहा है कि उनकी मैनेजर दिशा सालियान की 6 दिन पहले ही बेहद संदिग्ध हालातों में मौत हुई थी। इसके बाद सुशांत की मौत का इस केस से जरुर कोई ना कोई कनेक्शन है।
अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए सुशांत
मुंबई के बांद्रा स्थित किराए के अपार्टमेंट में 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत फांसी पर लटके हुए पाए गए थे। 34 साल के एक्टर का ये मामला सुसाइड मानकर इसकी जांच शुरु की गई थी। पीएम रिपोर्ट में भी आत्महत्या से मौत बताई गई थी। हालांकि इस मामले को मीडिया ने महीनों तक गर्म रखा था। इस वजह से पूरे देश में इसके खिलाफ गुस्सा बड़क रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज कराया केस
केके सिंह ने 28 जुलाई को पटना में बेटे सुशांत सिंह की मौत पर शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। इसमें सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए गए। दोनों पर सुशांत को प्यार के जाल में उलझाकर पैंसे ऐंठने और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद शीर्ष न्याायलय ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
रिया चक्रवर्ती फंसी ड्रग्स केस में
अगस्त 2020 में सीबीआई ने जांच शुरू की। रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह के स्टाफ और कई लोगों से पूछताछ हुई। ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा होने पर इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हुई। रिया गिरफ्तार हो गई, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। ईडी ने पैसों के लेनदेने की जांच की लेकिन आखिरकार सीबीआई ने इसे सुसाइड केस बताते 22 मार्च, 2025 अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश कर दी।
दिशा सालियान के पिता पहुंचे हाईकोर्ट
दिशा सालियान जो सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी, उनकी मौत बेहद संदिग्ध हालातों में एक्टर के सुसाइड के ठीक 6 दिन पहले हुई थी। इन दोनों मामलों को एक दूसरे से कनेक्ट भी बताया गया था। दरअसल दिशा के पिता ने सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए बेटी की मौत की जांच की नए सिरे से करने की डिमांड की थी। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
दिशा सालियान से जोडा गया सुशांत सिंह राजपूत केस
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सतीश सालियान ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दिशा के साथ पहले रेप किया गया था और फिर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि पॉलिटिक्स में प्रभाव रखने की वजह से उनकी बेटी की मौत की जांच को गलत दिशा में भटकाया गया है। वहीं कई सोशल मीडिया में ये दावा किया जाने लगा था कि दिशा सान्याल की हत्या के बारे में जानकारी होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत को भी फांसी पर लटका दिया गया है। हालांकि ये केवल मनगढंत स्टोरी बनाई गई थी। इसका किसी एंजेसी को कोई प्रमाण नहीं मिला था।