सार
सनी देओल और शाहरुख खान ने फिल्म 'डर' में एक साथ काम किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के बाद दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी। वहीं इस फिल्म में एक सीन की शूटिंग के दौरान सनी को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था कि सभी लोग हैरान रह गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' के एक एपिसोड में किया था।
सनी देओल का खुलासा
सनी देओल ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा था, 'एक सीन था, जिसमें शाहरुख मुझे चाकू से मारने वाले होते हैं, लेकिन मेरा किरदार एक कमांडो का था, तो मुझे लगा कि अगर चाकू पीठ में लगता है, तो गलत मैसेज जाएगा। मैंने अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और मेरी बस बहस होती रही। आखिर में वही शूट किया गया जो फिल्म में दिखाया गया।'
सनी देओल ने गुस्से में किया था यह काम
सनी ने आगे कहा, 'बातचीत के दौरान मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, लेकिन ना फिल्म छोड़ सकता था और ना ही कहीं जा सकता था। ऐसे में मैंने गुस्से में अपने दोनों हाथ जींस की जेब में डाल लिए और मुट्ठी बांध ली, लेकिन पता नहीं कैसे, मेरी दोनों जेबें फट गईं और सेट पर खड़े लोग हैरान होकर बस देखते रह गए।' इस पर सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अरे बड़े भाई, अब तो आपसे डरना पड़ेगा, लेकिन असल में मैं जानता हूं कि आप कितने स्वीट इंसान हैं।' आपका बता दें फिल्म 'डर' 24 दिसंबर साल 1993 को रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान ने विलेन बनकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की एक कल्ट फिल्म माना जाता है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी।