- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kesari Chapter 2: पर्पल साड़ी में अनन्या का Ethnic Style, दिलकश लुक पर फैंस फिदा
Kesari Chapter 2: पर्पल साड़ी में अनन्या का Ethnic Style, दिलकश लुक पर फैंस फिदा
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चौप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इससे पहले बीती रात को इस मूवी को स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे का जलवा देखने मिला था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले 17 अप्रैल की रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें अनन्या पांडे ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दी थी।
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे ने पर्पल साड़ी में अपने ट्रेडीशनल लुक से पूरी लाइम लाइट चुरा ली थी।
अनन्या पांडे ने पर्पल साड़ी को हैवी वर्क वाले स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पेयर किया था
अनन्या पांडे ने मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश हैवी झुमको के साथ लुक को कंपलीट किया था।
हाई बन हेयरस्टाइल के साथ उनका लुक बेहद एलिगेंट नजर आ रहा था।
अनन्या पांडे ने अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया-
If you’re reading this BOOK YOUR TICKETS AND GO WATCH #KesariChapter2
इंटरनट पर अनन्या पांडे की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
अनन्या पांडे के देसी लुक ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है।
अनन्या के लुक पर फैंस ने शानदार कॉमेन्ट करते हुए कहा- वाह ग्रेस हो तो ऐसा।