पिछली बार फिल्म 'जाट' में नज़र आए सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका लुक लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों में सनी देओल की ना दाढ़ी दिख रही है और ना ही उनकी मूंछें नज़र आ रही हैं। वे एकदम क्लीन शेव हैं और अपने फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं। खुद सनी पाजी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इनके कैप्शन में लिखा है, "जिंदगी पहाड़ों की चोटियों से होकर गुजरने वाला एक घुमावदार रास्ता है। फ्रेश लुक, न्यू डायरेक्शन।" इसके साथ उन्होंने कार और माउंटेन यानी पहाड़ की इमोजी शेयर की है।

क्या 'रामायण' के हनुमान बनने को तैयार हैं सनी देओल?

67 साल के सनी देओल का लुक देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में हनुमान का किरदार निभाने के लिए क्लीन शेव कराया है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हनुमान जी के रोल के लिए। जय श्री राम।" एक यूजर का कमेंट है, "पहले वाले लुक में सनी देओल।" एक यूजर ने लिखा है, "किंग ऑफ़ बॉलीवुड।" एक यूजर का कमेंट हैं, "हनुमान बाबा बनने के लिए रेडी।" एक यूजर ने लिखा है, "हनुमान जी के लिए तैयार।" एक यूजर का कमेंट है, "रामायण की शूटिंग शुरू।" एक यूजर ने लिखा है, "फ्रेश लुक हो या न्यू डायरेक्शन। सनी पाजी हर अंदाज़ में लीजेंड हैं।"

 

View post on Instagram
 

 

हाल ही में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की

सनी देओल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। ‘बॉर्डर 2’ के रैपअप के बाद सनी डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसका बजट लगभग 4000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। रणबीर कपूर इस फिल्म में राम, रवि दुबे लक्ष्मण, साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के रोल में दिखेंगे। फिल्म का पहला 2026 में दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा।